CAA: 'सावधान इंडिया' से एक्टर सुशांत सिंह को किया बाहर, नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने की मिली सजा

By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 18, 2019 02:17 IST2019-12-18T02:17:46+5:302019-12-18T02:17:46+5:30

सुशांत सिंह ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का भी विरोध किया था। ‘सावधान इंडिया’ स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम है।

CAA: Actor Sushant Singh removed from 'Savdhaan India' show, Sentenced for opposing Citizenship Amendment Act | CAA: 'सावधान इंडिया' से एक्टर सुशांत सिंह को किया बाहर, नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने की मिली सजा

CAA: 'सावधान इंडिया' से एक्टर सुशांत सिंह को किया बाहर, नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने की मिली सजा

अभिनेता सुशांत सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में भाग लेने के बाद मंगलवार को ‘सावधान इंडिया’ टीवी कार्यक्रम से अलग होने की घोषणा की। अभिनेता 2011 से ही इस कार्यक्रम के होस्ट थे।

ट्विटर पर यह खबर शेयर करते हुए उन्होंने संकेत दिया कि सीएए के विरोध में भाग लेने के कारण उन्हें कार्यक्रम छोड़ना पड़ा। हालांकि सुशांत ने कहा कि विरोध में बोलने के लिए यह छोटी सी कीमत चुकानी पड़ी।

सुशांत ने लिखा, “और सावधान इंडिया के साथ मेरा साथ खत्म हुआ।” उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए एक व्यक्ति ने पूछा कि क्या ‘सच बोलने के लिए’ उन्हें यह ‘कीमत’ चुकानी पड़ी। अभिनेता ने इसका जवाब देते हुए कहा, “एक बहुत छोटी कीमत मित्र। अन्यथा आप भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु से नजरें कैसे मिलाएंगे?”



सुशांत राजकुमार संतोषी की 2002 में आई फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ में स्वयं द्वारा निभाए सुखदेव के रोल को इंगित कर रहे थे। सुशांत सीएए के विरोध में बोलते रहे हैं।

उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का भी विरोध किया था। ‘सावधान इंडिया’ स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम है। चैनल ने अभी तक सुशांत के कार्यक्रम छोड़ने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Web Title: CAA: Actor Sushant Singh removed from 'Savdhaan India' show, Sentenced for opposing Citizenship Amendment Act

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे