शहनाज गिल के पिता पर हुआ जानलेवा हमला, अमृतसर में चलाई गई गोली, बाल-बाल बचे

By अनिल शर्मा | Updated: December 28, 2021 09:16 IST2021-12-28T08:27:40+5:302021-12-28T09:16:20+5:30

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संतोख सिंह के ड्राइवर ने टॉयलेट जाने के लिए गाड़ी रोकी थी जिसके बाद बाइकसवार दो अज्ञातलोगों ने गाड़ी का शीशा खटखटाया। जैसे ही संतोख सिंह ने शीशा नीचे किया उनपर बदमाशों ने बंदूक तान दी और गोली चला दी।

bullet fired on shahnaz gill father santokh singh sukh in amritsar narrowly survived | शहनाज गिल के पिता पर हुआ जानलेवा हमला, अमृतसर में चलाई गई गोली, बाल-बाल बचे

शहनाज गिल के पिता पर हुआ जानलेवा हमला, अमृतसर में चलाई गई गोली, बाल-बाल बचे

Highlightsशहनाज के पिता संतोख सिंह ने पर ये हमला एक कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ थाड्राइवर ने रास्ते में एक जगह टायलेट के लिए गाड़ी रोकी, उसी दौरान दो बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दींमहले में शहनाज के पिता बाल-बाल बच गए हैं

अमृतसरः बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख पर शनिवार को अमृतसर (पंजाब) में कथित तौर पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। संतोख सिंह पर ये हमला तब हुआ जब वह एक कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे थे। गौरतलब है कि हाल ही में शहनाज के पिता संतोष बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसके बाद ही उनपर इस तरह से जानलेवा हमला हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संतोख सिंह के ड्राइवर ने टॉयलेट जाने के लिए गाड़ी रोकी थी जिसके बाद बाइकसवार दो अज्ञातलोगों ने गाड़ी का शीशा खटखटाया। जैसे ही संतोख सिंह ने शीशा नीचे किया उनपर बदमाशों ने बंदूक तान दी और गोली चला दी। इस दौरान संतोष सिंह का सुरक्षाकर्मी बचाव में ईंटें चलाने लगा। बदमाश वहां से फरार हो गए। 

पुलिस ने इस घटना में अपनी जांच शुरू कर दी है। हमले में संतोख सिंह बाल बाल बच गए। लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर उनपर गोली किसने चलाई। उधर, संतोख सिंह ने पुलिस पर मामला देर से दर्ज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस को समय पर जानकारी देने के बावजूद मामला दर्ज नहीं किया गया। जन्दिअला गुरु पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर हरप्रीत सिंह ने मौका-ए-वारदात से गोलियों के 4 खोखे बरामद किए हैं।

Web Title: bullet fired on shahnaz gill father santokh singh sukh in amritsar narrowly survived

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे