बॉलीवुड अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्लाह जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा अब एक एक्ट्रेस के सोशल मीडिया के पोस्ट से हो गया है।
वैसे हाल ही में ब्रूना ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो अपने पहले बेबी को वेलकम करने जा रही हैं वह मां बनने वाली हैं। वह शादी के पहले अपने बच्चे को दुनिया में लाने के लिए तैयार हैं।
इसके बाद हाल ही में ब्रूना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की हैय़ इस फोटो में उन्होंने अपने दो अलग फोटो शेयर किए हैं। इसमें ब्रूना ने बताया है कि नवंबर, 2018 से लेकर जून, 2019 के बीच उनके बॉडी में कितना बदलाव आया है।अपनी फिलहाल की फोटो में वो अपना बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर अपनी ये खास फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि हमारा शरीर भी कमाल का है, कभी-कभी यकीन नहीं होता कि मेरे गर्भ में एक नन्हां सा इंसान पल रहा है! 27 हफ्तों की गर्भवती।
ब्रूना अब्दुल्लाह ने पिछले साल 25 जुलाई को अपने स्कॉटिश बॉयफ्रेंड एलान फ्रेशर से सगाई की थी। इन्होंने अभी शादी नहीं की है। ब्रूना देसी बॉयज, ग्रांड मस्ती आदि फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।