10 साल की बच्ची ने अपनी जादू भरी आवाज से सबको बनाया दीवाना, एआर रहमान ने वीडियो शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात
By अमित कुमार | Updated: May 28, 2020 21:41 IST2020-05-28T21:41:41+5:302020-05-28T21:41:41+5:30
10 वर्षीय सोपरनिका नायर इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। ब्रिटेन गॉट टैलेंट में उनका गाया गाना फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)
ब्रिटेन गॉट टैलेंट में 10 वर्षीय सोपरनिका नायर ने अपनी आवाज से सभी का मन मोह लिया है। सोपरनिका नायर ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट में हिस्सा लिया था। इस शो का उनका एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस लड़की की तारीफ कर रहे हैं। इतनी छोटी उम्र में अपनी गीतों से लोगों को दीवाना बनाने वाली सोपरनिका नायर के फैन सिंगर, कंपोजर एआर रहमान भी हो गए हैं।
एआर रहमान ने इस एपिसोड का वीडियो अपने ट्विटर पर भी शेयर की है और सोपनिका की काफी तारीफ की है। सोपरनिका के इस वीडियो को शेयर करते हुए रहमान ने लिखा, '"Nice to wake up to this.' ऑडिशन में सोपरनिका ने द ट्रोली सॉन्ग गाया था,लेकिन किसी कारण जज ने उन्हें बीच में रोककर दूसरा गाना गाने को कहा।
Nice to wake up to this💥 https://t.co/51EdsYY1iY
— A.R.Rahman (@arrahman) May 27, 2020
ट्विटर पर फैंस लगातार सोपनिका की सराहना कर रहे हैं। इसके साथ ही वह उन्हें आने वाले दिनों का स्टार भी बता रहे हैं। सोपरनिका की आवाज को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देने पर मजबूर हो गए। सोपनिका की परफोर्मेंस को देखने के बाद जज भी हैरान रह गए। उन्हें भी यकीन नहीं आ रहा था कि भला इतनी छोटी उम्र में कोई इतना अच्छा कैसे गा सकता है।