आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का फैंस को काफी समय से इतंजार है। 2019 में इस फिल्म को लोगो रिलीज किया गया था। इसके बाद कहा गया था कि ये फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है।
हाल ही में आलिया ने एक वीडियो शेयर किया है , जिसमें रणबीर कपूरब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से पूछते नजर आ रहे हैं कि फिल्म आखिर कब रिलीज होगी। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन भी बैठे नजर आ रहे हैं।
अयान रणबीर से कहते नजर आते हैं कि चिल करो जिस पर एक्टर कहते हैं कि दो साल से चिल ही कर रहा हूं, मेरे मां बाप पूछ रहे हैं कि फिल्म में तू एक्टिंग कर रहा है कि फुटबाल या लड़की के पीछे भाग रहा है। जिस पर अयान कहते हैं कि मुजे भी नहीं पता था कि इतना टाइम लगेगा।
इसके बाद वह कहते हैं कि अपनी गर्लफ्रेंड को रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कह। वह हमेशा कुछ रिकॉर्ड करती रहती है। दरअसल इस बातचीत को आलिया रिकॉर्ड कर रही होती हैं। इसके साथ ही एक बात साफ हो गई है कि आलिया और रणबीर कपूर रिलेशननिप में हैं और अब अमिताभ बच्चन के सामने अयान मुखर्जी ने मुहर भी लगा दी है। साथ ही खुद आलिया ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया है।
फिल्म की रिलीज डेट
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बताया है कि फिल्म 2020 के किस महीने में रिलीज होने वाली है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर अकसर ट्विटर के जरिए अपनी राय जनता के समक्ष तो पेश करते ही हैं।
इस बार अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर अयान मुखर्जी को खुला चैलेंज कर दिया है। बिग बी ने अयान को ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट को अब नहीं बदलने का चैलेंज दे दिया है। ब्रह्मास्त्र इस साल के दिसबंर 2020 को रिलीज होने वाल है।
अमिताभ ने ट्वीट करके लिखा है कि अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ब्रह्मास्त्र' 4 दिसंबर 2020, को रिलीज होगी। अब अयान मुखर्जी को रिलीज डेट बदलने की अनुमति नहीं है।