Box Office Collection: 'सुई धागा' के आगे पस्त हुई 'पटाखा', जानें किसने कमाए कितने करोड़

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 3, 2018 15:05 IST2018-10-03T11:29:12+5:302018-10-03T15:05:03+5:30

Sui Dhaaga Box Office Collection Report in Hindi (सुई धागा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट): विशाल भारद्वाज की 'पटाखा' से टक्कर के बावजूद वरुण और अनुष्का ने बाजी मार ली है।

Box Office Collection: Sui Dhaaga and Pataakha benefits too from Gandhi Jayanti holiday | Box Office Collection: 'सुई धागा' के आगे पस्त हुई 'पटाखा', जानें किसने कमाए कितने करोड़

Sui Dhaaga Box Office Collection Report in Hindi| सुई धागा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट


बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसका असर फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई पर साफ नजर आ रहा है। विशाल भारद्वाज की 'पटाखा' से टक्कर के बावजूद वरुण और अनुष्का ने बाजी मार ली है।

सुई धागा कलेक्शन

सुई धागा बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जैसा कि अपेक्षित था और गांधी जयंती छुट्टी के कारण मंगलवार को कलेक्शन में बढ़ोतरी भी हुई है। फिल्म ने करीब 55.60 करोड़ की कमाई कर ली है।

शरद कटारिया की फिल्म सुई धागा मौजी (वरुण धवन) के एक आम इंसान से सफल कारोबारी बनने के संघर्ष की कहानी है। इस संघर्ष में उसका साथ देती है उसकी पत्नी ममता (अनुष्का शर्मा)। मौजी और ममता मामूली लोग हैं लेकिन वो अपना फैशन डिडाइन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। मौजी को केवल बाहरी दुनिया नहीं बल्कि अपने परिवार के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ता है।

पटाखा कलेक्शन 

वहीं, पटाखा के कलेक्शन की बात की जाए तो ये इससे पीछे रही है। फिल्म ने शुरूआत के दो दिनों में ही खुद को पीछे पाया।  ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 2 दिन में 2.30 करोड़ की कमाई कर ली है। पहले दिन 90 लाख और दूसरे दिन 1 करोड़ 40 लाख कमाने के बाद अब फिल्म ने 2 दिन में 2.30 करोड़ की कमाई कर ली थी। वहीं, अगर अब तक के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने करीब 6 करोड़ के आस पास की कमाई की है।

फिल्म की कहानी एक गांव की है जहां 2 बहनों की आपस में बिल्कुल नहीं बनती। दोनों हमेशा एक दूसरे से लड़ती। दोनों अपने-अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भाग जाती हैं, लेकिन फिर बाद में दोनों को बाद में पता चलता है कि दोनों के पति तो भाई हैं। तो एक दूसरे से दूर भागने वाली फिर एक साथ आ जाती हैं। अब इसके बाद क्या होता है ये तो आपको फिल्म में देखना होगा।

English summary :
Sui Dhaaga Box Office Collection Report in Hindi: Bollywood star Varun Dhawan and Anushka Sharma's film 'Sui Thaaga' are getting a very good response from their audience. And the effect is clearly visible on the Sui dhaaga first week collection.


Web Title: Box Office Collection: Sui Dhaaga and Pataakha benefits too from Gandhi Jayanti holiday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे