Kalank Box Office Collection Day 2: थिएटर्स तक लोगों को नहीं खींच पाई 'कलंक', दूसरे दिन के कलेक्शन में आई भारी गिरावट
By मेघना वर्मा | Updated: April 19, 2019 11:25 IST2019-04-19T11:24:05+5:302019-04-19T11:25:12+5:30
अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दूसरे दिन लोगों को थिएटर तक लाने में कामयब नहीं हो पाई। कलंक फिल्म की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही।

Kalank Box Office Collection Day 2: थिएटर्स तक लोगों को नहीं खींच पाई 'कलंक', दूसरे दिन के कलेक्शन में आई भारी गिरावट
वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म के रिलीज के पहले ही दिन इसने बहुत से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहले ही दिन मल्टीस्टारर इस फिल्म ने करीब 21 करोड़ की कमाई कर डाली थी। मगर दूसरे दिन इस कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।
अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दूसरे दिन लोगों को थिएटर तक लाने में कामयब नहीं हो पाई। तभी तो पहले दिन 21 करोड़ कमाने वाली फिल्म दूसरे दिन बस 11.50 करोड़ रुपये की कमाई करके रह गई। अगर परसन्टेज की बात करें तो फिल्म में पूरे-पूरे 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। दूसरे दिन के बाद फिल्म का कलेक्शन 31 करोड़ का हो गया है।
कलंक फिल्म की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही। मल्टी स्टारर इस फिल्म का जिस हद तक प्रमोशन किया गया था। लोगों को लगा था कि फिल्म कुछ तहलका मचाने वाली है। मगर फिल्म पूरी तरह से लव ट्रायंगल पर बेस्ड है। स्टोरी लाइन और एडिटिंग में भी बहुत कमी है। शायद इसलिए लोग इस फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं कर रहे।
फिल्म में लीड रोल में आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर हैं। फिल्म से जितनी उम्मीद थी ये उस पर खरा नहीं उतर पाई है। क्रिटक्स से फिल्म को कोई खास तारीफ नहीं मिली है। फिल्म की कहानी को कमजोर कहा गया है हालांकि एक्टिंग के मामले में सभी की तारीफ हो रही है।