'बदला' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, तीसरे हफ्ते के अंत तक कर डाला इतने करोड़ का बिजनेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 29, 2019 18:42 IST2019-03-29T18:42:42+5:302019-03-29T18:42:42+5:30

सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर, तापसी पन्नू के किरदार नैना के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है, जो एक हत्या कांड में फंसी हुई है। नैना के वकील की भूमिका निभा रहे बादल गुप्ता यानी अमिताभ बच्चन ने "बदला" में एक बार फिर पिंक के जादू बिखेर दिया है।

box office collection of Amitabh Bachchan and Tapsee Pannu | 'बदला' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, तीसरे हफ्ते के अंत तक कर डाला इतने करोड़ का बिजनेस

'बदला' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, तीसरे हफ्ते के अंत तक कर डाला इतने करोड़ का बिजनेस

शानदार कमाई के साथ, अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म बदला 78.44 करोड़ की कमाई के साथ जीत का स्वाद चख रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाये हुए है।

रिलीज के तीसरे सप्ताह में "बदला" शुक्रवार 2.07 करोड़, शनिवार 2.65 करोड़, रविवार 2.75 करोड़, सोमवार 1.00 करोड़, मंगलवार 0.9 करोड़, बुधवार .9 करोड़ और गुरुवार .85 करोड़ की कमाई करने में सफ़ल रही है। सप्ताह के अनुसार फ़िल्म का कुल कलेक्शन कुछ इस प्रकार है: तीसरे सप्ताह में 11.12 करोड़, पहले सप्ताह में 38 करोड़, दूसरे सप्ताह में 29.32 करोड़ और कुल मिलाकर फिल्म अब तक 78.44 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है।

सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर, तापसी पन्नू के किरदार नैना के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है, जो एक हत्या कांड में फंसी हुई है। नैना के वकील की भूमिका निभा रहे बादल गुप्ता यानी अमिताभ बच्चन ने "बदला" में एक बार फिर पिंक के जादू बिखेर दिया है।

साथ ही अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कौल की सहायक भूमिकाओं में, बदला को उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सराहना प्राप्त हो रही है।

बदला को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा एज़्योर एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। गौरी खान, सुनीर खेतरपाल और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित, क्राइम थ्रिलर सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित है। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सरहाना का पात्र बनी हुई है।

Web Title: box office collection of Amitabh Bachchan and Tapsee Pannu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे