Box Office Collection: ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ ने की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन भी बिखेरे जलवे
By अनिल शर्मा | Updated: August 15, 2023 11:18 IST2023-08-15T11:15:20+5:302023-08-15T11:18:02+5:30
साल 2001 में आई सनी देओल की फिल्म “गदर: एक प्रेम कथा” की सीक्वेल “गदर 2” ग्यारह अगस्त को रिलीज हुई थी। “गदर 2” के निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा, “हर बीतते दिन के साथ, फिल्म का दबदबा बढ़ता जा रहा है।

Box Office Collection: ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ ने की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन भी बिखेरे जलवे
Gadar 2 Box Office Collection: कोविड-19 महामारी के बाद सिनेमाघर में रिलीज होने वाली सनी देओल की गदर 2 सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक सर्वाधिक व्यस्त सप्ताहांत रहा। इस दौरान सनी देओल की फिल्म “गदर 2” ने करीब 174 करोड़ रुपये, जबकि अक्षय कुमार की “ओएमजी 2” ने 55.17 करोड़ रुपये कमाये।
बॉलीवुड के व्यापार को करीब से देखने वाले तरण आदर्श ने ट्वीट कर गदर 2 और ओएमजी 2 की सोमवार को कमाई के आंकड़े साझा किए हैं। तरण आदर्श ने गदर 2 को अजेय करार दिया। उन्होंने बताया कि गदर 2 ने सोमवार को ओपनिंग डे के करीब व्यापार किया। तरण ने बताया कि सनी देओल की फिल्म ने सोमवार को 38.70 करोड़ की कमाई की। गौरतलब है कि गदर 2 ने रिलीज के दिन 40 करोड़ तो शनिवार 43.08 करोड़, रविवार 51.70 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में गदर 2 ने 4 दिनों के भीतर कुल 173.58 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
बात करें पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 की तो इसने भी सोमवार को अच्छा कलेक्शन किया। ओएमजी 2 ने चौथे दिन 12.06 करोड़ का बिजनेस किया। रिलीज के दिन इस फिल्म ने 10.26 करोड़ कमाए थे। वहीं शनिवार और रविवार क्रमशः 15.30 करोड़, 17.55 करोड़ की कमाई की।
साल 2001 में आई सनी देओल की फिल्म “गदर: एक प्रेम कथा” की सीक्वेल “गदर 2” ग्यारह अगस्त को रिलीज हुई थी। “गदर 2” के निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा, “हर बीतते दिन के साथ, फिल्म का दबदबा बढ़ता जा रहा है। पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘ओएमजी 2” वर्ष 2012 में आई फिल्म “ओएमजी- ओ माई गॉड!” की सीक्वेल है। यह फिल्म भी 11 अगस्त को ही रिलीज हुई थी।