Bollywood Taja Khabar: सलमान ने ट्विटर पर इन स्टार्स को छोड़ा पीछे और राखी सावंत को शाहरुख की फोटो शेयर करना पड़ा महंगा, पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 23, 2020 09:43 IST2020-04-23T09:43:44+5:302020-04-23T09:43:44+5:30

बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-

Bollywood Taja Khabar:rakhi sawant for sharing fake photo with shah rukh | Bollywood Taja Khabar: सलमान ने ट्विटर पर इन स्टार्स को छोड़ा पीछे और राखी सावंत को शाहरुख की फोटो शेयर करना पड़ा महंगा, पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें

Bollywood Taja Khabar: सलमान ने ट्विटर पर इन स्टार्स को छोड़ा पीछे और राखी सावंत को शाहरुख की फोटो शेयर करना पड़ा महंगा, पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें

Highlightsसलमान खान ने हाल ही में ट्विटर पर एनसीपी नेता की तारीफ की हैहाल ही में शाहरुख की राख सावंत ने फेक फोटो शेयर की

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती  हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं।

राखी सावंत ने शाहरुख खान के साथ की शेयर की फेक Photo, यूजर्स ने लगा दी क्लास

राखी ने इस फोटो को शेयर करते हुए शाहरुख खान को धन्यवाद कहा था। लेकिन राखी की इस फोटो पर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है।राखी सावंत (Rakhi Sawant) की इस फोटो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इसे पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, लोगों की मदद करने के लिए आपका धन्यवाद प्रिय शाहरुख खान।


NCP के इस दिग्गज नेता की सलमान खान ने इस अंदाज में की तारीफ, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण?
 
सलमान इन दिनों कोई ना कोई ट्वीट आदि करते नजर आ रहे हैं। इस तरह से वह हर किसी से जुड़े से नजर आ रहे हैं। हाल ही में एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल की सलमान खान ने सोशल मीडिया पर तारीफ की है।सलमान खान ने उनके एक वीडियो को देखकर खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाया है। सलमान ने योग और एक्सरसाइज करते हुए प्रफुल्ल के वीडियो पर कमेंट किया है। सलमान ने लिखा है कि प्रफुल्ल सर, बस देखा आपका फिटनेस वीडियो ... शानदार!

 

कोरोना में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आगे आईं प्रियंका चोपड़ा, 10 हजार जोड़ी जूते देंगी, बोलीं- यही हमारे सच्चे हीरो

प्रियंका सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति आगाह करती नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन कोई ना कोई पोस्ट आदि शेयर करती रहती हैं। अब प्रियंका कोरोना वायरस के  बीच अपनी जान पर खेलकर लोगों की मदद करने वाले केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में चिकित्साकर्मियों 10 हजार जोड़ी जूते की मदद देंगी। 

सोनू निगम की गिरफ्तारी की मांग के बीच समर्थन में कूदे अदनान सामी, Tweet कर कही ये अहम बात

अदनाम ने सोनू का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। अदनान सामी ने लिखा, 'जहां तक सोनू निगम की बात है, उनकी सिंगिंग को भूल जाओ जो कि अविश्वसनीय रूप से सुंदर है, वो मेरे सच्चे भाई हैं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है और मुझे प्यार दिया है। एक बात मैं व्यक्तिगत रूप से कहना चाहूंगा कि सोनू निगम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। कृपया उन्हें अकेला छोड़ दें। #WithYouSonuNigam. इसके साथ ही अदनान ने सोनू और अपनी दो तस्वीर शेयर की हैं। 

सलमान खान ने शाहरुख और अक्षय को इस मामले में पछाड़ा, वजह जानकर फैंस की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना

सलमान ने ट्विटर पर 40 मिलियन (4 करोड़) के आंकड़े को पार कर लिया है। ऐसे करने वाले वो दूसरे मेल बॉलीवुड एक्टर हैं। नंबर एक पर अभी भी अमिताभ बच्चन हैं जिनके 4 करोड़ 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सलमान के बाद तीसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं, जिनके ट्विटर पर 3 करोड़ 90 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं 3 करोड़ 50 लाख फॉलोअर्स के साथ अक्षय चौथे नंबर पर हैं।
 

Web Title: Bollywood Taja Khabar:rakhi sawant for sharing fake photo with shah rukh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे