Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं-
ट्रोलर्स को सोनम कपूर ने दिया करारा जवाब, नेपोटिज्म पर कर रहे थे ट्रोल
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से फैंस लगातार स्टार किड्स के साथ बड़े प्रोडक्शन हाउस को बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद करने के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस बीच फादर्स डे के मौके पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने नेपोटिज्म को लेकर ट्वीट किया। एक्ट्रेस ने इस ट्वीट में लिखा, 'आज फादर्स डे के दिन मैं ये कहना चाहूंगी कि हां मैं अपने पापा की बेटी हूं। आज मैं यहां उनकी वजह से ही हूं और मैं सौभाग्यशाली हूं। इसमें कोई अपमान वाली बात नहीं है। मुझे मेरे पिता ने ये सब देने के लिए ही कड़ी मेहनत की है। ये मेरा कर्म है कि मैं कहां और किसके घर में पैदा हुई हूं। मुझे गर्व है उनकी बेटी होने पर।'
फादर्स डे अनुष्का शर्मा ने पापा को किया विश
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने खास अंदाज में अपने पापा को फादर्स डे (Father's Day) विश किया। इस मौके पर अनुष्का ने अपने वेडिंग एल्बम से अपनी और पापा की अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अनुष्का पापा के साथ बिताए कुछ खास लम्हों को एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं।
बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर सुशांत सिंह राजपूत ने खरीदी थी अपनी पहली बाइक
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी फैंस उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं। वह लगातार सुशांत से जुड़ी कोई न कोई चीज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी बीच एक बाइक के साथ सुशांत सिंह राजपूत की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह सुशांत सिंह राजपूत की काफी पुरानी तस्वीर है। तस्वीर में वह यल्लो कलर की बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सुशांत की पहली बाइक है जो उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर खरीदी थी। इंजीनियरिंग के छात्र सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में काम करने से पहले बच्चों को ट्यूशन दिया करते थे। यह बाइक उन्होंने ट्यूशन के पैसों से ही खरीदी थी।
सुशांत ने सलमान खान के गाने पर जमकर किया था डांस
सुशांत सिंह राजपूत जितने बेहतरीन एक्टर थे, वो उतने ही शानदार डांसर भी थे। ऐसे में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुशांत सलमान खान के गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में ऋषि कपूर, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह सुशांत का परफॉर्मेंस देखकर तालियां बजाते दिखाई दे रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत इस वीडियो में पूरी तरह से सलमान खान की कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं।
लॉकडाउन खत्म होने के बाद अपनी मां से मिलना चाहती हैं काजोल
सोशल मीडिया पर अक्सर ही सेलेब्स को फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग सेशन के तहत मुखातिब होते हुए देखा जाता है। इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने फैंस के साथ रूबरू हुईं। इस दौरान काजोल ने फैंस के तमाम सवालों के जवाब दिए। इसी कड़ी में एक फैन ने काजोल से पूछा कि आप लॉकडाउन के बाद सबसे पहले किस इंसान से मिलना चाहती हैं? इस पर जवाब देते हुए काजोल ने कहा कि वो सबसे पहले अपनी मां से मिलना चाहती हैं।