Bollywood Taja Khabar: ऋषि के वीडियो पर अस्पताल को नोटिस, तो लॉकडाउन बढ़ाने पर अनुराग कश्यप ने सरकार पर साधा निशाना, पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें
Bollywood Taja Khabar: ऋषि के वीडियो पर अस्पताल को नोटिस, तो लॉकडाउन बढ़ाने पर अनुराग कश्यप ने सरकार पर साधा निशाना, पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 2, 2020 09:35 IST2020-05-02T09:35:54+5:302020-05-02T09:35:54+5:30
Next
बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-
Bollywood Taja Khabar: ऋषि के वीडियो पर अस्पताल को नोटिस, तो लॉकडाउन बढ़ाने पर अनुराग कश्यप ने सरकार पर साधा निशाना, पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें
Highlightsअनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर विराट कोहली ने एक पोस्ट शेयर किया हैलॉकडाउन में सलमान खान जबरदस्त बॉडी बना रहे हैं
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं।
बेहद खूबसूरत अंदाज में पति के साथ अनुष्का ने मनाया जन्मदिन, विराट ने लिखा-आप इस दुनिया में रोशनी लेकर आईं...
लॉकडाउन जब से शुरू हुआ है विराट आए दिन पत्नी अनुष्का के साथ की फोटो शेयर करते रहते हैं। लेकिन अब विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अनुष्का को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। फोटो में विराट ने हाथ में केक का टुकड़ा पकड़ा रखा है और अनुष्का उनकी तरफ मुस्करा कर देख रही हैं।
ऋषि कपूर के अंतिम पलों का वीडियो हुआ लीक, अस्पताल को भेजा गया लीगल नोटिस
ऋषि कपूर के अंतिम क्षणों में शूट की गई वीडियो के लीक होने के मामले में तूल पकड़ लिया है। फिल्म बॉडी, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने मुंबई स्थित एन एच रिलायंस अस्पताल के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। फेडरेशन ने वीडियो को अनैतिक बताते हुए इसे गौरवशाली और गरिमापूर्ण जीवन जीने वाले के अधिकार का उल्लंघन कहा है।
लॉकडाउन बढ़ाने पर अनुराग कश्यप ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- यह रुकने वाला नहीं, क्योंकि इनके पास कोई...
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "लॉकडाउन (Lockdown) इसी तरह चलता रहेगा. यह रुकने वाला नहीं है. सरकार के पास कोई योजना नहीं है, कोई रणनीति नहीं है और न ही पैसा है. सभी दलों, अर्थशास्त्रियों, वैज्ञानिकों, कॉरपोरेट्स के लिए एक साथ आने का समय है और एक व्यावहारिक समाधान खोजना होगा। इसके लिए पीएम (PM Narendra Modi) को खुद पहल करनी होगी।
लॉकडाउन में सलमान खान बना रहे हैं धासूं बॉडी, एक्ट्रेस के फोटो शेयर करते ही हुई वायरल
जैकलीन फर्नांडिस ने सलमान खान की एक्सरसाइज करते हुए फोटो खिंची थी, जिसे सलमान खान ने पोस्ट किया था. और साथ ही कैप्शन में लिखा था कि जैकी चोरी चोरी चुपके चुपके फोटो खींचती हुई पकड़ी गई। इसके बाद भी उन्होंने एक और फोटो खींची, जो वह खुद पोस्ट करेंगी।
पिता की याद में बाबिल ने शेयर की इमोशनल फोटो, फरिश्ते से अच्छी स्क्रिप्ट को लेकर बात करते नजर आए इरफान खान
इरफान के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ही साथ सितारों ने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। ऐसे में इरफान की तस्वीरों के साथ ही साथ कुछ मीम्स भी देखने को मिले, जिनसे इरफान को याद किया गया। इस बीच इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने भी एक मीम साझा किया है।
Web Title: Bollywood Taja Khabar: rishi kapoor s video from icu leaks online fwice protest against hospital read bollywood news