Bollywood Taja Khabar:जबरदस्त है गुलाबो-सिताबो, रामचंद्र गुहा पर परेश रावल ने साधा निशाना-पढ़ें बड़ी खबरें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 12, 2020 10:34 IST2020-06-12T10:13:57+5:302020-06-12T10:34:32+5:30
बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-

Bollywood Taja Khabar:जबरदस्त है गुलाबो-सिताबो, रामचंद्र गुहा पर परेश रावल ने साधा निशाना-पढ़ें बड़ी खबरें
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
Gulabo Sitabo Review:मिर्जा और बांके की खट्टी-मीठी नोकझोंक को पेश करती है गुलाबो-सिताबो, पढ़ें रिव्यू
प्रियंका ने बताया अपना बेडरूम का राज, पति निक चाहते हैं सुबह सबसे पहले उनको देखना
रामचंद्र गुहा ने गुजरात को बताया सांस्कृतिक तौर पर पिछड़ा राज्य, तो परेश रावल ने दिया जवाब- उन्हें किसी की पूंछ पर मुफ्त सवारी मिल रही है
एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं अनुष्का शर्मा ने कहा, 'खुद को कास्ट करने के लिए फिल्में नहीं बना रही हूं'
अब फोन पर रास्ता बताएंगे अमिताभ बच्चन, गूगल मैप पर देंगे आवाज
मिड डे की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हो सकता है कि गूगल अपने गूगल मैप के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज की मदद ले सकते हैं। बताया गया है कि अमिताभ से इस बारें में गूगल से बातचीत चल रही है। बता दें कि इस वक्त गूगल मैप नेविगेशन में न्यू यॉर्क के कैरन जेकब्सन की आवाज सुनाई पड़ती है। बताया जा रहा है कि चूंकि अमिताभ बच्चन की आवाज देश की सबसे अधिक लोकप्रिय आवाज में से एक है, इसलिए गूगल मैप इन्हें सब से बढ़िया ऑप्शन मान रहा।



