Bollywood Taja Khabar:पाक मीडिया ने आमिर को कहा हत्यारा, और करीम कोरानी ने जीती कोरोना की जंग, पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 18, 2020 09:26 IST2020-04-18T09:26:42+5:302020-04-18T09:26:42+5:30

बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-

Bollywood Taja Khabar: pakistan media get troll after mistakely bollywood actor aamir khan read top 5 news | Bollywood Taja Khabar:पाक मीडिया ने आमिर को कहा हत्यारा, और करीम कोरानी ने जीती कोरोना की जंग, पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तानी मीडिया आमिर खान पर टिप्पणी करके विवादों में आ गई हैप्रोड्यूसर करीम मोरानी ने भी आखिरकार कोरोना से जंग जीत ली है

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती  हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं।

पाकिस्तानी मीडिया ने एक्टर आमिर खान को कहा हत्यारा, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ ट्रोल

पाकिस्तानी मीडिया एक बार फिर से अपनी हरकतों के कारण से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है। इस बार अभिनेता अमिर खान की वजह से ट्रोल हो रहा है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान को हत्यारे के रूप में दिखाया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। 

रामायण का रिपीट एपिसोड देखकर नाराज हुए दर्शक, प्रसार भारती के सीईओ ने बताई ये सच्चाई

लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर शुरू हुई रामानंद सागर की रामायण के दोबारा प्रसारण ने टीवी पर शुरू होती ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। टीआरपी में इस सीरियल ने सभी को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की गद्दी पा ली। सीरियल अब अपने अंतिम पड़ाव में है लेकिन दर्शकों का उत्साह कम नहीं हो रहा। शुक्रवार की रात एक बार फिर रामायण का रिपीट टेलीकास्ट देखकर दर्शक निराश हो गए।

बेटियों के बाद करीम मोरानी ने भी दी कोरोना को मात

अपनी दोनों बेटियों जोया मोरानी और शजा मोरानी के बाद फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने भी कोरोना से जंग जीत ली है। उनकी नई रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव पाया गया है। 8 अप्रैल को इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर करीम को अस्पताल में भर्ती किया गया था। 

अमिताभ बच्चन बनना चाहते हैं देश के प्रधानमंत्री? फैन के सवाल का बिग बी ने दिया ये ऐसा जवाब 

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में हाल ही में लिखा कि आज मेरे ब्लॉग के 12 साल पूरे हुए...मेरे पहले दिन की शुरुआत हुई थी 17 अप्रैल, 2008 को...आज 4424 दिन, मेरे ब्लॉग लिखमें के ये हैं चार हजार चार सौ चौबीस दिन, बिना एक भी दिन मिस किये..! धन्यवाद...प्रेम सब आप की वजह से। ऐसे में बिग बी (Big B) के इस पोस्ट पर लोगों ने कई सारे कमेंट्स करते हुए उन्हें इस बात के लिए बधाई दी।

लॉकडाउन के बीच प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सेल्फी से खींचा सबका ध्यान, लिखा- अंधेरे के बाद हमेशा रोशनी...

प्रियंका ने शेयर की सनी सेल्फीग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भले ही सात समुंदर पार अपने ससुराल अमेरिका में हैं, लेकिन वह अपने फैंस का ध्यान आकर्षित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

लॉकडाउन के बाद से लगातार अपनी गतिविधियों की जानकारी दे रहीं प्रियंका ने ताजा पोस्ट में अपनी सनी सेल्फी शेयर की है. उनकी इस सेल्फी को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं.

Web Title: Bollywood Taja Khabar: pakistan media get troll after mistakely bollywood actor aamir khan read top 5 news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे