Bollywood Taja Khabar: OTT पर रिलीज होगी नवाजुद्दीन की फिल्म 'घूमकेतु' और कनिका कपूर हुईं ट्रोल-पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें
Bollywood Taja Khabar: OTT पर रिलीज होगी नवाजुद्दीन की फिल्म 'घूमकेतु' और कनिका कपूर हुईं ट्रोल-पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 9, 2020 17:39 IST2020-05-09T17:39:07+5:302020-05-09T17:39:07+5:30
Next
बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-
बॉलीवुड ताजा खबर (फोटो सोर्स-ट्विटर)
Highlightsइरफान खान की याद में आज फिर दीपिका खो गईंनवाजुद्दीन की फिल्म घूमकेतू ओटीटी पर होगी रिलीज
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर फिल्म बनाएगा ये भोजपुरी स्टार, खुद निभाएगा लीड रोल
हाल ही में निरहुआ ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक फिल्म बनाएंगें। इतना ही नहीं निरहुआ खुद योगी आदित्यनाथ का रोल भी निभाना चाहते हैं। एक्टर ने कहा है कि योगी जी का रोल प्ले करना किसी सौभाग्य से कम नहीं होगा।
कनिका कपूर ने गैस लीक पर किया ट्वीट, यूजर्स ने लिए मजे, कहा-हम सभी को आपके कारनामों के बारे में पता है...
कनिका के ट्वीट करते ही लोगों ने उनके मजे लेना शुरू कर दिया है। कनिका कपूर ने लिखा- 'विशाखापट्टनम और विजाग गैस रिसाव के शिकार लोगों के लिए दुआएं...'। कनिका ने तो ये ट्वीट संवेदना जाहिर करने के लिए किया लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये ट्वीट रास नहीं आया और उन्हें निशाने पर ले लिया गया। एक यूजर ने लिखा- 'ओ दीदी, आप घर में ही क्वारंटीन रहना। अभी बर्थडे पार्टी और फैमिली पार्टी मनाने के लिए बाहर मत जाना.. खैर मजाक कर रहा हूं। आपको दोबारा देखकर बेहद खुशी हुई। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। गॉड ब्लेस यू।'
आज रात 9 बजे से शुरू होगा केबीसी का रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे बन सकते हैं इसका हिस्सा
9 मई यानी आज से ही अमिताभ बच्चन इस शो के रजिस्ट्रेशन (KBC Registration) का सवाल पूछना शुरू करने जा रहे हैं। आज से रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर अमिताभ बच्चन केबीसी रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल पूछना शुरू करेंगे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप स्टारर फिल्म घूमकेतू ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, 22 मई से यहां देख पाएंगे फिल्म
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म "घूमकेतू" के रिलीज की घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म 22 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज किया जाएगा। पुष्पेन्द्र नाथ मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।
इरफान खान को बार-बार याद करके इमोशनल हो रही हैं दीपिका पादुकोण, बेहद खास वीडियो शेयर करके लिखा- प्लीज लौट आओ
अब आज यानि 9 मई को एक बार फिर से दीपिका इरफान की याद में खो गई हैं। दीपिका ने इरफान का और अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करके जिस तरह से दीपिका ने कैप्शन लिखा है उससे साफ है कि वह दिल से टूट गई हैं।
Web Title: Bollywood Taja Khabar: Nawazuddin's film 'Ghoomketu' and Kanika Kapoor to be released on OTT