Bollywood Taja Khabar: कोरोना के बीच अक्षय ने की शूटिंग, भाईचारे को पेश करता सलमान का गाना रिलीज-पढ़ें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें
Bollywood Taja Khabar: कोरोना के बीच अक्षय ने की शूटिंग, भाईचारे को पेश करता सलमान का गाना रिलीज-पढ़ें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 26, 2020 09:26 IST2020-05-26T09:26:24+5:302020-05-26T09:26:24+5:30
Next
बॉलीवुड की तमाम खबरों के बीच आज की चटपटी ताजा टॉप 5 खबरों से हम आपको रूबरू करवाते हैं। पढ़ें यहां-
Bollywood Taja Khabar: कोरोना के बीच अक्षय ने की शूटिंग, भाईचारे को पेश करता सलमान का गाना रिलीज-पढ़ें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें
Highlightsकरण जौहर के घर काम करने वाले 2 लोग निकले कोरोना पॉजिटिवसोनू सूद इस दिनों मजदूरों की जमकर सेवा करते नजर आ रहे हैं
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
राणा डग्गुबाती का मिहिका बजाज से रिश्ता हुआ पक्का, एक्स गर्लफ्रेंड ने दिया ऐसा रिएक्शन
अब राणा ने एक इंस्टाग्राम लाइव में इसके बारे में बात की है। राणा ने कहा है कि जब उन लोगों ने इसके बारे में सुना तो वो चौंक गईं, लेकिन फिर सभी ने कहा कि चलो आखिरकार ये खबर आई। असल में वो काफी समय से ये सुनना चाहती थीं। कई लोगों को अर्से से इस दिन का इंतजार था, इसलिए जब मैंने उन्हें ये बताया तो वो खुश भी हुईं और हमें आशीर्वाद भी दिया है।
लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार ने शुरू की शूटिंग, कोरोना के बीच ऐसा था सेट का नजारा
खबर के अनुसार अक्षय और आर बाल्की ने स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए लॉकडाउन के बाद ज़िम्मेदारियों पर एक कैंपेन शूट किया है। इस दौरान टीम ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा, जिसकी झलक तस्वीरों में दिखाई भी दे रही है। सभी ने मास्क पहने। शरीर का तापमान चेक हुआ। सेट पर एंट्री से पहले लोगों को वहां मौजूदी सेनिटाइज़र मशीन से गुज़रना पड़ता था। साथ ही शूटिंग में कम से कम क्रू को शामिल किया गया।
सोनू सूद से शख्स ने कहा, 'बिहार में उनकी मूर्ति बनवाने की हो रही तैयारी', तो एक्टर बोले- भाई इस पैसे को...
इस संकट के समय में सोनू सूद की हर तरह और हर कोई तारीफ कररहा है। सोनू ने अपनी दरियादिली से हर किसी को दीवाना कर दिया है। कोई सोनू के लिए कविता लिख रहा है, तो कोई उन्हें भगवान का दर्जा दे रहा है। अब हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद की नेकदिली से खुश होकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया की बिहार के सिवान जिले में उनकी मूर्ति बनवाने की लोग तैयारी कर रहे हैं।
हिंदू-मुस्लिम एकता को पेश करने वाला सलमान खान का नया गाना रिलीज, ईद पर दिया फैंस को खास तोहफा
सलमान की फिल्म ईद पर ना देख पाने के कारण फैंस को काफी निराशा हाथ लगी है। लेकिन फिर भी सलमान ने फैंस को ईद पर खास तोहफा दिया है।इसके बीच उन्होंने अपने फैंस को खुश करने का दूसरा तरीका ढूंढ निकाला है. दरअसल, सलमान खान ईद के मौके पर अपना नया गाना लेकर आए हैं।
करण जौहर के घर भी कोरोना ने दी दस्तक, घर में काम करने वाले 2 कर्मचारी पॉजिटिव, डायरेक्टर ने खुद को आइसोलेशन में रखा
करण ने ट्वीट किया, 'मेरे दो घरेलू कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लक्षण दिखने के बाद उन्हें बिल्डिंग में अलग क्वारनटीन में रखा गया था। बीएमसी को तुरंत इसकी जानकारी दे दी थी। करण जौहर ने आगे लिखा, 'हमारा पूरा परिवार और स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है और किसी में कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं। हम लोगों ने सुबह टेस्ट भी करवाया था जो कि नेगेटिव आया है, लेकिन हमने खुद को अगले 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में कर लिया है। हम सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें बेहतर इलाज और सुरक्षा दी जाएगी और वह जल्द ही ठीक भी हो जाएंगे।'
Web Title: Bollywood Taja Khabar: Akshay shoots between Corona, releases Salman's song presenting unity of brotherhood - read 5 big Bollywood news