कनिका कपूर की सेहत को लेकर आई बड़ी खबर, रिपोर्ट देख डॉक्टर्स ने कही यह बात

By अमित कुमार | Updated: April 5, 2020 10:11 IST2020-04-05T10:11:53+5:302020-04-05T10:11:53+5:30

संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉक्टर आर.के धीमान ने एएनआई से बातचीत में कुछ दिन पहले कहा था कि कनिका कपूर की हालत में अब सुधार हो रहा है।

Bollywood singer Kanika Kapoor fifth COVID19 test result comes negative | कनिका कपूर की सेहत को लेकर आई बड़ी खबर, रिपोर्ट देख डॉक्टर्स ने कही यह बात

(फाइल फोटो)

Highlightsकुछ दिन पहले कनिका का चौथा कोरोना वायरस टेस्ट हुआ था, जो पॉजिटिव आया था, जिसके बाद कनिका ने एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया था। 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं।

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूरकोरोना वायरस से जूझ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से लिए जाने वाले उनके सभी टेस्ट पॉजिटिव आ रहे थे। 'बेबी डॉल' फेम सिंगर कनिका कपूर की सेहत को लेकर उनके परिवार वालों के साथ-साथ फैंस भी चिंतित में थे। कुछ दिन पहले कनिका का चौथा कोरोना वायरस टेस्ट हुआ था, जो पॉजिटिव आया था, जिसके बाद कनिका ने एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया था। 

संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉक्टर आर.के धीमान ने एएनआई से बातचीत में कुछ दिन पहले कहा था कि उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है। वहीं कनिका का एक और कोरोना टेस्ट लिया गया, जो टेस्ट निगेटिव आया है। इस रिपोर्ट के बाद से कनिका की उम्मीद को एक नई रौशनी मिली है। हालांकि, डॉक्टर्स अभी उन्हे अस्पताल में रहने के लिए कह रहे हैं।

9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं। इससे पहले इंडिया टुडे को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में कनिका कपूर के घरवालों ने अस्पताल प्रबंधन के कनिका पर लगाए गए आरोप को गलत बताया। उन्होंने कहा, 'कनिका एक सेलिब्रेटी हैं, ये सच है लेकिन उन्होंने अस्पताल में कभी नखरा नहीं दिखाया। एक बार अस्पताल में डॉक्टर्स ने कनिका को एक पर्दे के पीछे मेडिकल गाउन पहनने के लिए कहा था, इस पर उन्होंने जरूर एतराज जताया था।'

Web Title: Bollywood singer Kanika Kapoor fifth COVID19 test result comes negative

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे