ट्रिपल तलाक बिल पर एक्टर ने पीएम मोदी को दिया 'धन्यवाद', कहा- अब मुस्लिम लड़कियां नहीं होंगी बच्चे पैदा करने की मशीन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 31, 2019 09:15 IST2019-07-31T09:14:50+5:302019-07-31T09:15:38+5:30
तीन तलाक बिल वोटिंग के बाद आखिरकार राज्यसभा से भी पास हो गया। यह मोदी सरकार का ऐतिहासिक बिल था। बिल पास होने पर कमाल आर खान ने प्रतिक्रिया दी है।

ट्रिपल तलाक बिल पर एक्टर ने पीएम मोदी को दिया 'धन्यवाद', कहा- अब मुस्लिम लड़कियां नहीं होंगी बच्चे पैदा करने की मशीन
तमाम परेशानियों के बाद आखिरकार तीन तलाक बिल दोनों सदनों में पास हो ही गया है। अब सभी मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दर्द के मुक्ति मिल जाएगी। इस बिल के पास होने पर हर कोई मोदी सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस लिस्ट में खुद अब कमाल आर खान भी जुड़ गए हैं।
वैसे को कमाल अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं और आए दिन किसी ना किसी पर निशाना साधते रहते हैं। लेकिन इस बार कमाल ने ट्रिपल तलाक बिल के पास होने पर ट्वीट करके तारीफ की है।
कमाल ने ट्वीट करके लिखा है कि आज राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने पर भारत की सभी मुस्लिम महिलाओं को बहुत बधाई। इसका श्रेय शाहबानो सहित कई महिलाओं को जाता है, जो 1984 से अपने हक के लिए लड़ रही थीं। नरेंद्र मोदी जी का बहुत धन्यवाद। एनडीए सरकार का बहुत सराहनीय कदम। अब लड़कियां पैरों की जूती और बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं होंगी।
This #TripleTalaqKaTheEnd will give power to Muslim girls to live with respect n dignity. Now girls are no more पैरों की जूती और बच्चें पैदा करने की मशीन! Now girls can’t be forced to marry against their wish, neither forced to do ख़िदमत of their husbands. @narendramodi@AmitShah
— KRK (@kamaalrkhan) July 30, 2019
कमाल के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रकिक्रियाएं आ रही हैं। कमाल के अलावा अशोक पंडित ने भी तीन तलाक पर ट्वीट करके अपनी बात रखी है।
अशोक पंडित ने ट्वीट करके लिखा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने इतिहास रच दिया। तीन तलाक बिल पास हो गया। उन सभी मुस्लिम महिलाओं को बहुत बधाई, जो पीड़ित थीं और जो भविष्य में इस संकट से जूझती।
#HistoryCreated by @narendramodi govt. #TripleTalaqBill passed.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 30, 2019
Congratulations to all those #MuslimWomen who were victims & were going to be victims of this menace.#ModiHaiToMumkinHai