शाहीनबाग प्रदर्शन पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने किया ट्वीट, लिखा-पुलिस और अदालत राजनेताओं के हाथों में है
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 2, 2020 14:29 IST2020-02-02T14:29:15+5:302020-02-02T14:29:15+5:30
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रेलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।

शाहीनबाग प्रदर्शन पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने किया ट्वीट, लिखा-पुलिस और अदालत राजनेताओं के हाथों में है
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर बॉलीवुड दो गुटों में बंटा नजर आ रहा है। इसके पक्ष में बोलेने वाले सेलेब्स के पीछे विरोध करने वाले सेलेब पीछे पड़ जाते हैं। इस पर अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने अपनी टिप्पणी पेश की है।
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रेलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं। इस बार कमाल ने शालीनबाग पर ट्वीट करते हुए अपनी राय रखी है।
कमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कुछ राजनीतिक दल #SheheBagh के शांतिपूर्ण विरोध को हिंसक विरोध में बदलने की कोशिश कर रहे हैं और दुर्भाग्य से मुस्लिम इसे समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, उन्हें विरोध खत्म कर देना चाहिए। हमें समझना चाहिए कि पुलिस और अदालत राजनेताओं के हाथों में है।
Some political parties are trying to convert #ShaheenBagh peaceful protest into violent protest and unfortunately Muslims are not trying to understand it. They must finish the protest before it’s too late. We must understand that Police and court is in the hands of politicians.
— KRK (@kamaalrkhan) February 1, 2020
इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर कहा था कि शाहीनबाग एक इस्लामवादी रूपांतरण क्षेत्र में तब्दीत हो गया है और हर तरह के अपराधी जैसे कि पॉकेटमार, मोबाइल चोर, ड्रग विक्रेताओं के लिए छिपने का एक ठिकाना बन गया है। यहां हर तरह की अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। मैं इस बात से हौरान हूं कि दिल्ली के लोग इसे झेल क्यों रहे हैं।
साथ ही विवेक के इस ट्वीट का जवाब हंसल मेहता ने भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि दुर्भाग्य की बात है कि ट्वीटर आप जैसे कायरों के लिए नफरत फैलाने का एक अड्डा बन गया है। मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि आप इस्लाम में परिवर्तित हो जाएंगे और इसके बाद आपको इस धर्म के बारे में पूरी बात समझ में आएगी, बल्कि मैं तो यह चाहूंगा कि आप पहले हिंदू धर्म को समझें, ताकि आप इसे और कलंकित न करें।