शाहीनबाग प्रदर्शन पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने किया ट्वीट, लिखा-पुलिस और अदालत राजनेताओं के हाथों में है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 2, 2020 14:29 IST2020-02-02T14:29:15+5:302020-02-02T14:29:15+5:30

कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रेलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।

Bollywood producer Kamal R Khan tweeted on Shaheenbagh performance | शाहीनबाग प्रदर्शन पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने किया ट्वीट, लिखा-पुलिस और अदालत राजनेताओं के हाथों में है

शाहीनबाग प्रदर्शन पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने किया ट्वीट, लिखा-पुलिस और अदालत राजनेताओं के हाथों में है

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर बॉलीवुड दो गुटों में बंटा नजर आ रहा हैइसके पक्ष में बोलेने वाले सेलेब्स के पीछे विरोध करने वाले सेलेब पीछे पड़ जाते हैं

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर बॉलीवुड दो गुटों में बंटा नजर आ रहा है। इसके पक्ष में बोलेने वाले सेलेब्स के पीछे  विरोध करने वाले सेलेब पीछे पड़ जाते हैं। इस पर अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने अपनी टिप्पणी पेश की है।

कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रेलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं। इस बार कमाल ने शालीनबाग पर ट्वीट करते हुए अपनी राय रखी है।

कमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कुछ राजनीतिक दल #SheheBagh के शांतिपूर्ण विरोध को हिंसक विरोध में बदलने की कोशिश कर रहे हैं और दुर्भाग्य से मुस्लिम इसे समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, उन्हें विरोध खत्म कर देना चाहिए। हमें समझना चाहिए कि पुलिस और अदालत राजनेताओं के हाथों में है।


इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर कहा था कि शाहीनबाग एक इस्लामवादी रूपांतरण क्षेत्र में तब्दीत हो गया है और हर तरह के अपराधी जैसे कि पॉकेटमार, मोबाइल चोर, ड्रग विक्रेताओं के लिए छिपने का एक ठिकाना बन गया है। यहां हर तरह की अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। मैं इस बात से हौरान हूं कि दिल्ली के लोग इसे झेल क्यों रहे हैं।

साथ ही विवेक के इस ट्वीट का जवाब हंसल मेहता ने भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि दुर्भाग्य की बात है कि ट्वीटर आप जैसे कायरों के लिए नफरत फैलाने का एक अड्डा बन गया है। मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि आप इस्लाम में परिवर्तित हो जाएंगे और इसके बाद आपको इस धर्म के बारे में पूरी बात समझ में आएगी, बल्कि मैं तो यह चाहूंगा कि आप पहले हिंदू धर्म को समझें, ताकि आप इसे और कलंकित न करें।

Web Title: Bollywood producer Kamal R Khan tweeted on Shaheenbagh performance

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे