कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं
इस बार कमाल मे ट्वीट करके सभी को चौंका दिया है। अक्सर सरकार के फैंसलों कों निंदा करने वाले कमाल ने सोशल मीडिया पर केंद्र के कुछ फैसलों का पक्ष लिया है तो वहीं कुछ फैसलों के विरोध में नजर आए हैं। कमाल के इस ट्वीट ने फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं।
कमाल ने ट्वीट करके बताया कि वह अंधभक्त नहीं हैं। कमाल ने ट्वीट करके लिखा है कि मैं अंधभक्त नहीं हूं। इसलिए मैं #Kashmir #TripleTalaq #BabriMosque #CAA पर केवल इसलिए सरकार का समर्थन करता हूं क्योंकि ये सही बातें हैं। लेकिन मैं अभी भी लॉकडाउन पर #MigrantWorkers #MediaHighjack #DivideAARR आदि पर सरकार के खिलाफ हूं।
कमाल के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग तरह तरह से कमाल के इस ट्वीट पर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। कमाल इस तरह के ट्वीट करते रहते हैं। इससे पहले एक बार कोरोना के भारत में आने से पहले केआरके ने ट्वीट किया था भारत में कोरोना आ जाए। जिसके बाद वह जमकर ट्रोल भी हुए थे। अब एक बार फिर से केआरके के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
हाल ही में कमाल आर खान का सॉन्ग 'तुम मेरी हो' (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ था। उनके गाने पर अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया था। कमाल ने देशद्रोही फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म नहीं चली लेकिन कमाल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए। कमाल रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।