बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने अर्नब गोस्वामी के हमले को बताया ड्रामा, कहा- '25 हजार में कोई भी कार पर पत्थर फिकवा सकता है...'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 23, 2020 11:00 IST2020-04-23T11:00:05+5:302020-04-23T11:00:05+5:30

कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।

Bollywood producer Kamal R Khan narrates the drama of Arnab Goswami's attack | बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने अर्नब गोस्वामी के हमले को बताया ड्रामा, कहा- '25 हजार में कोई भी कार पर पत्थर फिकवा सकता है...'

बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने अर्नब गोस्वामी के हमले को बताया ड्रामा, कहा- '25 हजार में कोई भी कार पर पत्थर फिकवा सकता है...'

Highlightsअर्नब पर हुए हमले पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर एक्टर कमाल आर खान ने प्रतिक्रिया दी हैकेआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शिकायतों पर एक टीवी समाचार चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए। इसके बाद बीती रात अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी सामिया गोस्वामी पर मुंबई में अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया है। अर्नब पर हुए इस हमले पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर एक्टर कमाल आर खान ने प्रतिक्रिया दी है। कमाल ने इसको ड्रामा बताया है।

कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं

कमाल ने एक के बाद के ट्वीट किए हैं। कमाल ने एक ट्वीट में लिखा है कि मेरे प्रिय अर्नब  गोस्वामी कांग्रेस का लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन प्लीज उस कार पर हमले के उर नाटक को रोकें। मुंबई में 25 हजार में कोई भी अपनी कार पर पत्थर फिकवा सकता है। 50 हजार में कोई भी जुलूस निकलवा सकता है। पब्लिक को पागल मत समझो दोस्त


इसके बाद कमाल ने एक और ट्वीट किया और  लिखा कि अगर मैंने इस वीडियो से ये साबित नहीं किया कि ये बंदा एक नंबर का झूठा है तो मैं हमेशा के लिए रिव्यू बंद  कर दूंगा। इसके बाद कमाल ने एक वीडियो शेयर किया है और हमले को ड्रामा बताया है।


कमाल इस तरह के ट्वीट करते रहते हैं। इससे पहले एक बार कोरोना के भारत में आने से पहले केआरके ने ट्वीट किया था भारत में कोरोना आ जाए। जिसके बाद वह जमकर ट्रोल भी हुए थे। अब एक बार फिर से केआरके के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

हाल ही में कमाल आर खान का सॉन्ग 'तुम मेरी हो' (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ था। उनके गाने पर अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया था। कमाल ने देशद्रोही फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म नहीं चली लेकिन कमाल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए। कमाल रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।

Web Title: Bollywood producer Kamal R Khan narrates the drama of Arnab Goswami's attack

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे