बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने अर्नब गोस्वामी के हमले को बताया ड्रामा, कहा- '25 हजार में कोई भी कार पर पत्थर फिकवा सकता है...'
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 23, 2020 11:00 IST2020-04-23T11:00:05+5:302020-04-23T11:00:05+5:30
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।

बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने अर्नब गोस्वामी के हमले को बताया ड्रामा, कहा- '25 हजार में कोई भी कार पर पत्थर फिकवा सकता है...'
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शिकायतों पर एक टीवी समाचार चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए। इसके बाद बीती रात अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी सामिया गोस्वामी पर मुंबई में अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया है। अर्नब पर हुए इस हमले पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर एक्टर कमाल आर खान ने प्रतिक्रिया दी है। कमाल ने इसको ड्रामा बताया है।
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं
कमाल ने एक के बाद के ट्वीट किए हैं। कमाल ने एक ट्वीट में लिखा है कि मेरे प्रिय अर्नब गोस्वामी कांग्रेस का लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन प्लीज उस कार पर हमले के उर नाटक को रोकें। मुंबई में 25 हजार में कोई भी अपनी कार पर पत्थर फिकवा सकता है। 50 हजार में कोई भी जुलूस निकलवा सकता है। पब्लिक को पागल मत समझो दोस्त
My dear #ArnabGoswami I have nothing to do with ur fight with congress. But pls stop ur drama of attack on ur car. Mumbai main ₹25 thousand main, Koi Bhi Apni Car Par Patthar Fikwa Sakta Hai! ₹50 thousand Main, koi Bhi Juloos Nikalwa Sakta Hai! Public Ko Pagal Mat Samjho Dost.
— KRK (@kamaalrkhan) April 22, 2020
इसके बाद कमाल ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि अगर मैंने इस वीडियो से ये साबित नहीं किया कि ये बंदा एक नंबर का झूठा है तो मैं हमेशा के लिए रिव्यू बंद कर दूंगा। इसके बाद कमाल ने एक वीडियो शेयर किया है और हमले को ड्रामा बताया है।
Agar Maine Isee Video Se Ye Saabit Nahi Kiya, Ki Ye Bandaa Ek number Ka Jhootha hai, Toh Main Hamesha Ke Liye, review Dena Band Kar Doonga!😁
— KRK (@kamaalrkhan) April 22, 2020
Drama #ArnabGoswami is lying in this video. Tomorrow I will review this video and prove him a liar! Good night!! pic.twitter.com/8MZgAwuDE0
— KRK (@kamaalrkhan) April 22, 2020
कमाल इस तरह के ट्वीट करते रहते हैं। इससे पहले एक बार कोरोना के भारत में आने से पहले केआरके ने ट्वीट किया था भारत में कोरोना आ जाए। जिसके बाद वह जमकर ट्रोल भी हुए थे। अब एक बार फिर से केआरके के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
हाल ही में कमाल आर खान का सॉन्ग 'तुम मेरी हो' (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ था। उनके गाने पर अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया था। कमाल ने देशद्रोही फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म नहीं चली लेकिन कमाल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए। कमाल रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।