पवई वाले अपार्टमेंट से अब काजोल को मिलेगा हर महीने 90,000 का रेंट, ऐसा कर बॉलीवुड के अन्य सितारों के लिस्ट में हुई शामिल

By आजाद खान | Updated: December 19, 2021 13:04 IST2021-12-19T13:02:24+5:302021-12-19T13:04:30+5:30

बॉलीवुड के अन्य सितारों के नक्शे कदम पर चलते हुए काजोल ने भी अपना मकान किराए पर दिया है। इससे उन्हें हर महीने 90,000 रुपए मिलेगें।

bollywood news actress kajol rent her powai apartments for 90000 per month follow other stars steps in renting house | पवई वाले अपार्टमेंट से अब काजोल को मिलेगा हर महीने 90,000 का रेंट, ऐसा कर बॉलीवुड के अन्य सितारों के लिस्ट में हुई शामिल

पवई वाले अपार्टमेंट से अब काजोल को मिलेगा हर महीने 90,000 का रेंट, ऐसा कर बॉलीवुड के अन्य सितारों के लिस्ट में हुई शामिल

Highlightsअभिनेत्री काजोल ने अपनी पवई में स्थित एक अपार्टमेंट को किराए पर दिया है। उन्हें इससे हर महीने 90,000 रुपए की कमाई होगी।काजोल के अलावा प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन और सलमान खान भी अपने मकान किराए पर दे चुके है।

मनोरंजन: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल भी अब उन सितारों में शामिल हो गई हैं जो अपने मकान औरों को किराए पर देते हैं। जी हां, काजोल ने हाल में ही अपने पवई में स्थित एक अपार्टमेंट को किराए पर दिया है। बता दें कि काजोल को इससे हर महीने 90, 000 रुपए किराए के रुप में मिलेगें। काजोल के अलावा बॉलीवुड कई और ऐसे सितारे हैं जो हर महीने अपनी मकान को भाड़े में देकर अच्छी कमाई करते हैं। काजोल ने अपना घर 3 दिसंबर को किराए पर दिया है जिसका रेंट एक साल बाद बढ़ जाएगा।

काजोल के इस अपार्टमेंट से जुड़ी जानकारियां

रिपोर्ट के आधार पर यह पता चला है कि काजोल के पवई में स्थित अपार्टमेंट  771 स्क्वायर फीट के एर‍िया में फैला हुआ है। यह अपार्टमेंट हिरानंदानी गार्डन्स के एटलांट‍िक प्रोजेक्ट के 21वें फ्लोर पर मौजूद है। काजोल को किराएदार ने 3 लाख रुपये का सिक्योर‍िटी मनी डिपॉज‍िट देकर इस अपार्टमेंट को किराए पर लिया है जिससे उन्हें हर महीने 90, 000 का किराया मिलेगा। बता दें कि इस अपार्टमेंट का किराया अगले साल बढ़ जाएगा और काजोल के किराएदार को अगले साल से 96,750 रुपये प्रति महीने देने होगे। 

इन सितारों के घर भी हैं रेंट पर

काजोल भी अब उन सितारों के लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो अपने मकान किराए पर देते हैं। काजोल से पहले प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, सलमान खान सहित कई स्टार्स ने अपने-अपने अपार्टमेंट को किराए पर दे चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा ने अपना मकान जैकलीन फर्नांडीज को किराए पर दिया है तो अमिताभ बच्चन की किराएदार एक्ट्रेस कृति सेनन हैं। वहीं सलमान खान ने भी अपना बांद्रा वेस्ट में स्थ‍ित श‍िवस्थान हाईट्स को रेंट पर दिया है। 

Web Title: bollywood news actress kajol rent her powai apartments for 90000 per month follow other stars steps in renting house

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे