दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को दिल्ली के मौजपुर, भजनपुरा, जाफराबाद, चांदबाग और गोकुलपुरी जैसे कई क्षेत्रों में कानून का समर्थन करने वालों और विरोध करने वालों के बीच जमकर तकरार देखने को मिली। इन क्षेत्रों में गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने के साथ-साथ पेट्रोल बम भी फेंके। इसी बीच फेमस हॉलीवुड एक्टर जैक क्यूसेक ने भी दिल्ली में हो रही हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और वीडियो शेयर किए हैं।
दिल्ली हिंसा में अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में हॉलीवुड एक्टर जैक क्यूसेक ने दिल्ली हिंसा पर दुख जताया है और आरोप लगाया है। उन्होंने दिल्ली हिंसा पर कई फोटो और वीडियो रीट्वीट भी किए हैं अपनी बात रखी है।
जैक ने हिंसा का एक वीडियो शेयर किया है। एक्टर ने लिखा है कि यह फासीवाद है... दिल्ली जल रही है। अपमान करने औप आतंक फैलाने के अलावा कोई और मकसद नहीं है। देखें भारत में क्या हो हुआ।' उनकी ओर से शेयर किए गए वीडियो में कुछ लोग एक शख्स खींचते हुए ले जा रहे हैं। फिलहाल ये ट्वीट उनके पेज पर मौजूद नहीं हैं यानि उन्होंने इसके डिलीट कर दिया है।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाके में तनाव के दूसरे दिन हिंसा चांदबाल और भजनपुरा सहित कई क्षेत्रों में फैल गई। इस दौरान पथराव भी जमकर किया गया। दुकानों में भी खूब आग लगाई गई। दंगाइयों ने गोकलपुरी में दो दमकल वाहनों को भी नष्ट कर दिया गया।