देविका रानी से लेकर रणबीर-दीपिका तक ने ऑनस्क्रीन दिए 'किस', ये हैं बॉलीवुड के लंबे किंसिंग सीन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 13, 2019 09:29 IST2019-02-13T09:29:13+5:302019-02-13T09:29:13+5:30

आज किस डे पर हम आपको बताते हैं बॉलीवुड फिल्मों की सबसे लंबी किसिंग सीन के बारे में-

bollywood film longest best kissing scenes on kiss day | देविका रानी से लेकर रणबीर-दीपिका तक ने ऑनस्क्रीन दिए 'किस', ये हैं बॉलीवुड के लंबे किंसिंग सीन

देविका रानी से लेकर रणबीर-दीपिका तक ने ऑनस्क्रीन दिए 'किस', ये हैं बॉलीवुड के लंबे किंसिंग सीन

Highlightsबॉलीवुड की अब हर एक फिल्म में लगभग किसिंग सीन होते हैंआज ट्रेंड है किस फिल्म में कितना लंबा किसिंग सीन फिल्माया जाए

वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले होते है किस डे इस दिन को भी प्यार करने वाले उसी प्यार से मनाते हैं जिस प्यार से वह बाकी के दिन को मनाते हैं। अब बात किस की हो रही है तो बॉलीवुड की किस की ना हो ऐसा नहीं हो सकता है आज लगभग हर एक सितारे ने पर्दे पर किसिंग सीन दिए हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि अचानक से है पर्दे पर किसिंग सीन का दौर शुरू हो गया है। ये हिंदी सिनेमा में सालों से चला आ रहा है। बात ये है कि अब फिल्मों में है कॉम्पटीशन है कि किस फिल्म में कितना लंबा किसिंग सीन दिखाया जा सके। राजा हिंदुस्तानी के सबसे लंबे किसिंग सीन का रिकॉर्ड बना डाला था। उनका ये किसिंग सीन था एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ और ये फिल्म थी राजा हिंदुस्तानी। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लंबे किसिंग सीन को-


सबसे पहला किसिंग सीन

बॉलीवुड में सबसे पहले किसिंग सीन  1933 में आई फिल्म कर्मा में दिखाया गया था। किसिंग सीन देविका रानी और एक्टर हिमांशू राय के बीच फिल्माया गया था।

राजा हिंदुस्तानी

आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच इस फिल्म में भी एक लंबा किसिंग सीन दिखाया गया था। जब दोनों पानी में भीगते हैं उस वक्त इस सीन को फिल्माया गया था।

धूम 2

फिल्म धूम 2 में शादी से ठीक पहले ऐश्वर्या राय ने ऋतिक रोशन के साथ एक लंबा किसिंग सीन किया था। इस सीन को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। ये सीन काफी लंबा था।


जब वी मेट

इस फिल्म के लास्ट सीन में करीना और शाहिद का किसिंग सीन दिखाया गया था। ये भी लंबे किसिंग सीन में से एक माना जाता है।


राम-लीला 

ऐसे तो इस फिल्म में इतने किसिंग सीन थे फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका अब तक का सबसे हॉट किसिंग सीन देखने को मिला था। इसमें लास्ट में जो दोनों का सीन का वो काफी लंबा था


जिंदगी न मिलेगी दोबारा

फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में ऋतिका और कैटरीना कैफ का बेहद हॉट किसिंग सीन देखनेको मिला था।

मर्डर

फिल्म मर्डर में किसिंग किंग कहे जाने वाल इमरान हाशमी ने मल्लिका शेरावत के साथ किसिंग सीन दिया था। इस किसिंग सीन के बाद बॉलीवुड में किसिंग सीन का जबरदस्त फैशन चल गया।

Web Title: bollywood film longest best kissing scenes on kiss day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे