देविका रानी से लेकर रणबीर-दीपिका तक ने ऑनस्क्रीन दिए 'किस', ये हैं बॉलीवुड के लंबे किंसिंग सीन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 13, 2019 09:29 IST2019-02-13T09:29:13+5:302019-02-13T09:29:13+5:30
आज किस डे पर हम आपको बताते हैं बॉलीवुड फिल्मों की सबसे लंबी किसिंग सीन के बारे में-

देविका रानी से लेकर रणबीर-दीपिका तक ने ऑनस्क्रीन दिए 'किस', ये हैं बॉलीवुड के लंबे किंसिंग सीन
वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले होते है किस डे इस दिन को भी प्यार करने वाले उसी प्यार से मनाते हैं जिस प्यार से वह बाकी के दिन को मनाते हैं। अब बात किस की हो रही है तो बॉलीवुड की किस की ना हो ऐसा नहीं हो सकता है आज लगभग हर एक सितारे ने पर्दे पर किसिंग सीन दिए हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि अचानक से है पर्दे पर किसिंग सीन का दौर शुरू हो गया है। ये हिंदी सिनेमा में सालों से चला आ रहा है। बात ये है कि अब फिल्मों में है कॉम्पटीशन है कि किस फिल्म में कितना लंबा किसिंग सीन दिखाया जा सके। राजा हिंदुस्तानी के सबसे लंबे किसिंग सीन का रिकॉर्ड बना डाला था। उनका ये किसिंग सीन था एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ और ये फिल्म थी राजा हिंदुस्तानी। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लंबे किसिंग सीन को-






