दिल्ली में 'आप' की वापसी से खुश हुआ बॉलीवुड डायरेक्टर, ट्वीट करके लिखा- आएगा अरविंद केजरीवाल ही

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 11, 2020 11:13 IST2020-02-11T11:13:31+5:302020-02-11T11:13:31+5:30

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं।

Bollywood director Anubhav Sinha happy with the return of AAP in Delhi | दिल्ली में 'आप' की वापसी से खुश हुआ बॉलीवुड डायरेक्टर, ट्वीट करके लिखा- आएगा अरविंद केजरीवाल ही

दिल्ली में 'आप' की वापसी से खुश हुआ बॉलीवुड डायरेक्टर, ट्वीट करके लिखा- आएगा अरविंद केजरीवाल ही

Highlightsदिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान हुए। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी यानि आज आ रहे हैं

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान हुए। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी यानि आज आ रहे हैं। इन चुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की वापसी होती नजर आ रही है। अभी तक के रुझानों से साफ हो रहा है कि दिल्ली के वोटरों ने एक बार फिर से केजरीवाल की सरकार को चुना है। वहीं बीजेपी की बात करें तो वह भी कड़ी टक्कर आप को देती नजर आ रही है। इस चुनाव में कांग्रेस गायब से नजर आ रही है। इन नतीजों पर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का ट्वीट सामने आया है।

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव  सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं। अनुभव  ने अभी तक फैंस के सामने एक से एक बेहतरीन फिल्में पेश की हैं। अनुभव अपने ट्वीट के जरिए आए दिन सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। अब उन्होंने दिल्ली चुनाव के नतीतों को लेकर ट्वीट किया है।

अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीट में साफ बता दिया है कि आखिर दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है।  अनुभव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आएगा अरविंद केजरीवाल ही। डायरेक्टर के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग तरह तरह के कमेंट इस ट्वीट पर कर रहे हैं।


केजरीवाल को वोट देने को लेकर किया था ट्वीट

अनुभव ने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना उनको वोट देने को कहा है। अनुभव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली वालों,आज आप को वोट देने जाना है।आज ‘आप’ को वोट देने जाना है ।।चलिए निकलिए, स्कूल बनवाने हैं, हस्पताल बनवाने हैं, सड़कें बनवानी हैं।

इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हम सबको श्रीराम बनने का अवसर मिलता है। हम सबको बुराई को हराने का अवसर मिलता है। दिल्ली, आठ फ़रवरी को तुम्हारा अवसर है। बुराई को हराइए। जय श्रीराम।

Web Title: Bollywood director Anubhav Sinha happy with the return of AAP in Delhi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे