'मदर्स डे' पर क्या होती है एक 'मां' की ख्वाहिश, ट्विंकल खन्ना ने वीडियो शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात

By अमित कुमार | Updated: May 10, 2020 12:00 IST2020-05-10T12:00:24+5:302020-05-10T12:00:24+5:30

'मदर्स डे' को देशवासी पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। कोई इस दिन अपनी मां को तोहफे देता है तो कोई उन्हें अपने अंदाज में खास फील करवाता है।

bollywood actress twinkle khanna mothers day video viral fans reaction | 'मदर्स डे' पर क्या होती है एक 'मां' की ख्वाहिश, ट्विंकल खन्ना ने वीडियो शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsट्विंकल खन्ना के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। इसके साथ ही लोग इस पर खूब सारा कमेंट्स भी कर रहे हैं।

मां के प्रति सम्‍मान और प्‍यार जताने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। 10 मई को इस साल मदर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है। मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मनाया जाता है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण इस साल लोग घर में ही इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

ट्विंकल खन्ना इस वीडियो के जरिए बताती हैं कि आखिर मदर्स डे पर एक मां क्या चाहती है? ट्विंकल वीडियो में कहती हैं कि मैं इस दिन किसी तरह की जिम्मेदारियों को नहीं उठाना चाहूंगी। मैं नहीं चाहती कि इस दिन कोई भी मुझसे किसी तरह का सवाल करें। ट्विंकल चाहती हैं कि इस दिन कम से कम उनके बच्चे उन्हें फ्री छोड़ दे और किसी तरह का सवाल जवाब न करें।

वह कहती हैं कि कोई मुझसे न पूछे कि मेरी ब्लू टी-शर्ट कहां है? मत पूछो कि 15+73 कितने होते हैं? मुझसे मत पूछो कि आपके A लेवल की परीक्षा में क्या होने वाला है? मुझे मत पूछो कि मेरी बोतल कहां है?  मत पूछो की लंच में क्या बन रहा है?  मुझसे मत पूछो कि क्या मैं अपनी दोस्त से मिलने जाऊं? मत पूछो की लॉकडाउन कब खत्म होगा?  मैं इस दिन किस तरह की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहती हूं।'

उन्होंने आगे कहा कि ये वीडियो देखने वाले सोच रहे होंगे कि मैं कितनी खराब मां हूं। लेकिन अंदर ही अंदर मुझे पता है कि मैं कैसी मां हूं। सभी मम्मियों को 'मदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बता दें कि ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। इसके साथ ही लोग इस पर खूब सारा कमेंट्स भी कर रहे हैं।  

Web Title: bollywood actress twinkle khanna mothers day video viral fans reaction

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे