दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर बोलीं सोनम कपूर, बताया कायरता की निशानी

By अमित कुमार | Published: March 2, 2020 01:26 PM2020-03-02T13:26:38+5:302020-03-02T13:31:21+5:30

सोशल मीडिया पर सोनम कपूर अपने विचार बेबाक अंदाज में पेश करने के लिए जानी जाती हैं। कई मुद्दों पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी है।

bollywood actress Sonam Kapoor Slam Celebrities For Staying Silent On Delhi Violence | दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर बोलीं सोनम कपूर, बताया कायरता की निशानी

नीरजा फिल्म के एक सीन में सोनम कपूर। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlights‘रांझना’ और ‘नीरजा’ फिल्मों से बॉलीवुड में पहचान बनाने सोनम आखिरी बार एक्ट्रेस 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं।सोनम कपूर ने देश के मौजूदा हालत पर चुप्पी साधने वाले बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स पर निशाना साधा है।

उत्तरपूर्वी दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक दंगों के करीब एक हफ्ते बाद सोमवार को भी स्थिति पूरी तरह से शांत दिखाई नहीं दे रही है। रविवार शाम दिल्ली के पश्चिमी इलाके में एक बार फिर हिंसा की खबरें आग की तरह फैलने लगी। हालांकि, दिल्ली पुलिस मे बाद में इसे महज एक अफवाह करार दिया। दिल्ली हिंसा पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है।

सोशल मीडिया पर सोनम कपूर अपने विचार बेबाक अंदाज में पेश करने के लिए जानी जाती हैं। कई मुद्दों पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी है। उनका एक ट्वीट इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने देश के मौजूदा हालत पर चुप्पी साधने वाले बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स पर निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा, 'चुप्पी रहना अच्छा होता है, लेकिन कई बार यह कायरता की निशानी भी होती है।' सोनम ने इसके साथ एक और ट्वीट किया। सोनम ने लिखा, 'हमेशा इतिहास के उचित तरफ ही रहो। यह एक तरह की अपील है। वरना आप लोगों को हमेशा ही इस बात का पछतावा होता रहेगा।" ‘रांझना’ और ‘नीरजा’ फिल्मों से बॉलीवुड में पहचान बनाने सोनम आखिरी बार एक्ट्रेस 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं थी।

Silence is not always golden, it can a sign of moral ambiguity , cowardice and thus destructive.

— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 1, 2020

जिंदगी की आखिरी सांस तक फिल्में करना चाहती हैं सोनम

सोनम ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘‘कुछ भी अच्छी चीज आसानी से नहीं मिलती। अगर वह आसानी से मिलती है तो उतनी ही आसानी से चली जाती है। मुझ पर कृपा है, जो किरदार मुझे मिले उसके लिए मैं भाग्यशाली हूं पर साथ ही मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और मैं बहुत मेहनती हूं। मैं यहां लंबी पारी खेलने के लिए हूं। मैं जिंदगी की आखिरी सांस तक काम करना चाहती हूं।

Be on the right side of history. This is an appeal. You will forever regret it otherwise.

— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 1, 2020

Web Title: bollywood actress Sonam Kapoor Slam Celebrities For Staying Silent On Delhi Violence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे