VIDEO: भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में जाने के लिए लेट हो रही थीं रवीना टंडन, फिर ऑटो लेकर...

By अमित कुमार | Updated: March 1, 2020 13:06 IST2020-03-01T13:06:31+5:302020-03-01T13:06:31+5:30

रवीना टंडन की भतीजी की मेहंदी सेरेमनी का मौका था और वो वहां पहुंचने में लेट हो रही थी, इसलिए उन्होंने ऑटो का सहारा लिया।

Bollywood Actress Raveena tandon share auto ride video on twitter | VIDEO: भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में जाने के लिए लेट हो रही थीं रवीना टंडन, फिर ऑटो लेकर...

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)

Highlightsइस दौरान वह ऑटो वाले के साथ बातचीत करते भी नजर आईं।रवीना टंडन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर देख रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 'केजीएफ : चैप्टर 2' में नजर आएंगी। लंबे अर्से बाद रवीना एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं। रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक ऑटो में सफर करती दिखाई दे रही हैं। रवीना टंडन की भतीजी की मेहंदी सेरेमनी का मौका था और वो वहां पहुंचने में लेट हो रही थी, इसलिए उन्होंने ऑटो का सहारा लिया। 

रवीना टंडन ने खुद एक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। इस दौरान वह ऑटो वाले के साथ बातचीत करते भी नजर आईं। ऑटोवाले ने खुद को रवीना का फैन बताया। वीडियो शेयर करते हुए रवीना ने लिखा, ' भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में जाने के लिए कार का इंतजार करने में देर हो रही थी इसलिए हमने एक ऑटो लिया, रशा, मैं और प्यारे से ऑटो ड्राइवर हम तीनों ने मिलकर ऑटो में डेरा डाल लिया'।

रवीना टंडन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर देख रहे हैं। बता दें कि'केजीएफ : चैप्टर 1' की सफलता के बाद फैंस इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही 'केजीएफ : चैप्टर 2' का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसे लोगों ने खासा पसंद किया। कन्नड़ सुपरस्टार यश इस फिल्म में रॉकी नामक एक युवक का किरदार निभा रहे हैं। 

कन्नड़ सुपरस्टार यश के साथ होगी रवीना की अगली फिल्म

इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में रवीना रमिका सेन की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्ट प्रशांत नील ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की। रवीना टंडन के फिल्म में शामिल होने से यश भी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने रवीना के किरदार का नाम लेते हुए लिखा, 'रमिका सेन भले ही रॉकी के क्षेत्र में नहीं आ सकती। लेकिन मैम आपका यश के गृहनगर में स्वागत है।'

Web Title: Bollywood Actress Raveena tandon share auto ride video on twitter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे