बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच पर रवीना टंडन ने जताई खुशी, कहा- वक्त आ गया है कि इंडस्ट्री से इस कचरे को जड़ से उखाड़ फेंकें

By अमित कुमार | Updated: September 23, 2020 08:49 IST2020-09-23T08:49:45+5:302020-09-23T08:49:45+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी इस मामले की ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।

bollywood actress raveena tandon happy with investigation drug connection in bollywood | बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच पर रवीना टंडन ने जताई खुशी, कहा- वक्त आ गया है कि इंडस्ट्री से इस कचरे को जड़ से उखाड़ फेंकें

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsरवीना टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए ड्रग्स मामले पर अपनी बात रखी है। रवीना ने बॉलीवुड को नशे के गढ़ कहे जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रवीना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अब सफाई का वक्त आ गया है। इस कदम का स्वागत करती हूं।

90 के दशक में फैंस के दिलों पर राज करने वालीं मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच पर खुशी जताई है। रवीना की गिनती बॉलीवुड की उन टॉप अभिनेत्रियों में होती है, जिन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। यही नहीं, उन्हें अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। रवीना टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए ड्रग्स मामले पर अपनी बात रखी है। 

कुछ दिन पहले ही रवीना टंडन ने बताया था कि उनके लिए भी बॉलीवुड में अपना रास्ता बनाना आसान नहीं था। उनका कहना था कि पहले भी खेमेबाजी जैसी चीजें अपने चरम पर थीं। उन्होंने बताया कि आगे बढ़ने के लिए वो कोई गलत काम नहीं करना चाहती थीं, जबकि उस समय भी फिल्म इंडस्ट्री में कई सारी चीजें ऐसी थीं जोकि गलत थीं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली रवीना टंडन अक्सर कई मुद्दों को लेकर अपनी राय देती रहती हैं। रवीना ने बॉलीवुड को नशे के गढ़ कहे जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

रवीना ने की ड्रग्स डीलर्स/सप्लायर्स सभी दोषियों को सजा दिलाने की बात

रवीना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अब सफाई का वक्त आ गया है। इस कदम का स्वागत करती हूं। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी की मदद होगी। शुरुआत यहीं से करें, धीरे-धीरे सभी सेक्टर्स की ओर बढ़ें। इसे जड़ से उखाड़ फेंकें। इसका उपयोग करने वाले, डीलर्स/सप्लायर्स सभी दोषियों को सजा दें। उन बड़े लोगों को सबक सिखाएं, जो आंख बंद कर लोगों को बर्बाद कर रहे हैं।'

कई लोगों ने की करियर खत्म करने की कोशिश

रवीना टंडन ने भी बताया था कि कई लोगों ने उनके करियर को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। एक्ट्रेस ने कहा, 'ये उस दौरान की बात है जब हीरो की गर्लफ्रेंड या उनके चमचे कई साजिश किया करते थे। मुझे तब सबसे हैरान करने वाली बात ये लगती थी कि बहुत सी महिला पत्रकार किसी दूसरी महिला के साथ भी कई साजिश करती थीं। वहीं, अब वो ही महिलाएं खुद को फेमेनिस्ट कहती हैं और उल्टा नारीवादी कॉलम लिख रही हैं।'

Web Title: bollywood actress raveena tandon happy with investigation drug connection in bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे