दिशा पाटनी के पिता सहित बिजली विभाग के तीन अधिकारियों को हुआ कोरोना वायरस

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 5, 2020 21:03 IST2020-08-05T21:03:22+5:302020-08-05T21:03:22+5:30

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं, उनके अलावा दो और अधिकारियों को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

Bollywood actress Disha Patni's father infected with Coronavirus | दिशा पाटनी के पिता सहित बिजली विभाग के तीन अधिकारियों को हुआ कोरोना वायरस

दिशा पाटनी के पिता सहित बिजली विभाग के तीन अधिकारियों को हुआ कोरोना वायरस

Highlightsकुमार ने बताया कि अभिनेत्री के पिता बिजली विभाग की विजिलेंस इकाई में डिप्टी एसपी के पद पर हैंइस बीच जोनल मुख्य अभियंता कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता सहित बिजली विभाग के तीन अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि दिशा के पिता जगदीश चंद्र पाटनी और विभाग के दो अन्य अधिकारी ट्रांस्फार्मर घोटाले की जांच के सिलसिले में लखनऊ से यहां आये थे। तीनों अधिकारियों की जांच रिपोर्ट से संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

कुमार ने बताया कि अभिनेत्री के पिता बिजली विभाग की विजिलेंस इकाई में डिप्टी एसपी के पद पर हैं। इस बीच जोनल मुख्य अभियंता कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें, कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से देश में बढ़ रहे हैं। इस महामारी के कारण देश की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। एक ओर जहां मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं कोरोना पॉजिटिव मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। 

अब तो कई सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसी क्रम में मशहूर सिंगर और एक्टर एसपी बालासुब्रमण्यम भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं, कोरोना वायरस ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया था। हालांकि, अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद वो अब अपने घर पर ही क्वारंटाइन में रह रहे हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Bollywood actress Disha Patni's father infected with Coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे