अनुपम खेर के बाद अनुष्का शर्मा ने दिए Coronavirus से बचने के उपाय, कही डाली ये बड़ी बात
By अमित कुमार | Updated: March 4, 2020 20:52 IST2020-03-04T20:52:24+5:302020-03-04T20:52:24+5:30
देश में बढ़ रहे इस खरनाक वायरस को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है। बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी लगातार इससे बचने के उपाय शेयर कर रहे हैं।

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
भारत में अब तक कोराना वायरस के कुल मिलाकर 28 मामलों का पता चला है। इनमें एक व्यक्ति दिल्ली से है, उसके आगरा के छह रिश्तेदार भी इसकी चपेट में आये हैं। 16 इटली के यात्री हैं और उनका एक भारतीय चालक, एक मामला तेलंगाना का और तीन मामले पहले केरल में सामने आये थे। देश में बढ़ रहे इस खरनाक वायरस को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है। बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी लगातार इससे बचने के उपाय शेयर कर रहे हैं।
बॉलीवु़ड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कुछ जरूरी बात बताई है। अनुष्का ने कहा कि जितना हो सकें, लोगों से हाथ मिलाने से बचे। इसके अलावा जानवरों से भी दूरी बनाए रखे। इसके अलावा उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण बातों पर जोर दिया है। इससे पहले अनुपम खेर ने अपने फैन्स के साथ एक स्पेशल मैसेज शेयर किया था।
वीडियो में अनुपम खेर ने कहा, 'इन दिनों अगर आप किसी से मिले तो हाथ मिलाने की जगह एक-दूसरे को नमस्ते कीजिए। वायरस के इंफेक्शन से बचने के लिए यह सबसे आसान तरीका है। इससे वायरस के फैलने का खतरा कम हो सकता है। हाथ जोड़कर मिलने में कोई बुराई भी नहीं है क्योंकि ये हमारी प्राचीन सभ्यता है। हम लोग अपनी इस सभ्यता को पालन कर खुद को बचा सकते हैं।'
कोरोना वायरस के प्रभाव से निपटने के लिये सरकार कर रही है काम
वहीं वित्त मंत्री सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सरकार देश में कोरोना वायरस के प्रभाव से निपटने के लिये लगातार काम कर रही है और जरूरत पड़ने पर वह सार्थक कदम उठाने को तैयार है। इससे पहले दिन में सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलते असर को देखते हुये अब सभी देशों से आने वाले यात्रियों की हवाईअड्डे पर जांच की जा रही है। इससे पहले कोराना वायरस से प्रभावित 12 देशों से आने वाले यात्रियों की ही जांच का निर्देश दिया गया था।
