Baaghi 3 Box Office Collection Day 1: 'बागी 3' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, कमा डाले इतने करोड़

By अमित कुमार | Updated: March 7, 2020 11:34 IST2020-03-07T11:34:30+5:302020-03-07T11:34:30+5:30

Baaghi 3 Box Office Collection Day 1: फिल्म में जबदस्त एक्शन को परोसा गया है। बाकी दो फिल्मों की तरह से फिल्म में उत्सुकता पेश की गई है। फिल्म के एक्शन सीन्स सीटी बजाने पर मजबूर कर देंगे।

bollywood actor Tiger Shroff Baaghi 3 off to flying start earns Rs 20 crore on Day 1 | Baaghi 3 Box Office Collection Day 1: 'बागी 3' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, कमा डाले इतने करोड़

फिल्म 'बागी 3' का एक सीन। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsफिल्म बागी और बागी 2 के बाद इसकी तीसरा पार्ट पेश किया गया है।फिल्म आने वाले दिनों को अधिक कमाई कर सकती है।

Baaghi 3 Box Office Collection Day 1:टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) ने पहले दिन जबरदस्त शुरुआत करते हुए 20 करोड़ की कमाई कर डाली। 'बागी' की दूसरी सीरीज ने पहले दिन 25 करोड़ का कलेक्शन किया था। 10 मार्च को होली है और इसका फायदा फिल्म को पहुंच सकता है। फिल्म आने वाले दिनों को अधिक कमाई कर सकती है।  वीकेंड पर भी फिल्म को अच्छे कलेक्शन की उम्मीद होगी। 

भारत में 400 और ओवरसीज में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'बागी 3' को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। जबरदस्त एकक्शन, डांस और रोमांस से भरी फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म बागी और बागी 2 के बाद इसकी तीसरा पार्ट पेश किया गया है। फिल्म में जबदस्त एक्शन को परोसा गया है। बाकी दो फिल्मों की तरह से फिल्म में उत्सुकता पेश की गई है। फिल्म के एक्शन सीन्स सीटी बजाने पर मजबूर कर देंगे।

दो भाइयों के प्यार की कहानी है 'बागी 3'

'बागी 3' दो भाइयों की कहानी है जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। रॉनी (टाइगर श्रॉफ) और विक्रम (रीतेश देशमुख) अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे होते हैं। विक्रम जब भी किसी मुसीबत में होता है अपने भाई को याद करता है। जब विक्रम पुलिस ज्वाइन कर लेता है उसके बाद भी वह रॉनी की मदद लेता है। श्रद्धा यानी बबली टाइगर की गर्लफ्रेंड बनी हैं। फर्स्ट हाफ ठीक ठाक चलता है जिसमें शानदार एक्शन कॉमेडी सब मिलती है। सभी विक्रम सीरिया पहुंच जाता है जहां उसका किडनैप होता है। ऐसे में रॉनी अकेले सीरिया सबसे लड़ता है अपने भाई को बचाने के लिए।

Web Title: bollywood actor Tiger Shroff Baaghi 3 off to flying start earns Rs 20 crore on Day 1

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे