बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी दरियादिली की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। देश भर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है, ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के लिए गुजारा करना मुश्किल है। 25 हजार मजदूरों के बैंक अकाउंट में तीन-तीन हजार रुपये भिजवाने के बाद सलमान खान ने अब महिलाओं के लिए कुछ ऐसा किया है कि उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
दरअसल, मालेगांव में 50 महिलाओं को मदद की जरूरत थी और सलमान ने उनकी मदद की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की टीम को एक इमरजेंसी कॉल आया था, जिसके बाद छानबीन कर वहां लोगों तक मदद पहुंचाया गया। सलमान खान के मैनेजर ने बताया कि सलमान खान ने मालेगांव की महिलाओं को भोजन और बुनियादी जरूरतों का सामान मुहैया कराया है।
सलमान खान के इस कदम से फैंस बेहद खुश हैं। फैंस सोशल मीडिया पर सलमान खान की लगातार तारीफ कर रहे हैं। सलमान खान जल्द ही फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो' में दिखाई देंगे। फैंस को सलमान के इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 9000 से भी ज्यादा हो चुकी है, जबकि मरने वालों का आकड़ा 300 पार पहुंच गया है।