Corona effect: लॉकडाउन में लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचा रहा यह बॉलीवुड एक्टर, बोले- आपसे भी यही अपील

By अमित कुमार | Published: March 23, 2020 08:24 PM2020-03-23T20:24:36+5:302020-03-23T20:24:36+5:30

रोनित रॉय बिल्डिंग में रहने वाले वॉचमैन, क्लीनर जैसे स्टाफ की मदद कर रहे हैं। रोनित ने ट्विटर पर लोगों से अपने विचार शेयर कर उन्हें भी मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

bollywood actor ronit roy coronavirus-lockdown-help poor people tweet viral | Corona effect: लॉकडाउन में लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचा रहा यह बॉलीवुड एक्टर, बोले- आपसे भी यही अपील

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsरोनित रॉय ने सोशल मीडिया पर अपने विचार को शेयर करते हुए लोगों से इस तरह की मदद की अपील की है।दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 15 हजार से अधिक हो गई।

बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय ने अपनी बिल्डिंग के स्टाफ के लोगों के लिए एक अच्छी पहल की शुरुआत की है। रोनित रॉय ने सोशल मीडिया पर अपने विचार को शेयर करते हुए लोगों से इस तरह की मदद की अपील की है। रोनित रॉय बिल्डिंग में रहने वाले वॉचमैन, क्लीनर जैसे स्टाफ की मदद कर रहे हैं। रोनित ने ट्विटर पर लोगों से अपने विचार शेयर कर उन्हें भी मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया है।  

रोनित रॉय ने लिखा, 'जनता कर्फ्यू के दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ काम करने वाले लोगों के सम्मान के लिए जुनून लोगों में देखने को मिला। अब यह हो गया। हम इसे समझ गए, लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हमने अपनी बिल्डिंग के स्टाफ वॉचमैन, क्लीनर आदि को उनकी जरूरत के मुताबिक, चाय बिस्किट और स्नैक्स की सर्विस शुरू की है। मुझे उम्मीद है कि आप भी ऐसा करेंगे।'

रोनित ने आगे लिखा, "आने वाले समय में जरुरतमंद लोगों को राशन की जरूरत पड़ने वाली है। इनकी मदद करने के लिए कई लोग आगे आ सकते हैं। बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 15 हजार से अधिक हो गई। आधिकारिक आंकड़ों से एएफपी द्वारा की गई गणना के अनुसार दुनिया में इस घातक महामारी के चलते अब तक कुल 15,189 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: bollywood actor ronit roy coronavirus-lockdown-help poor people tweet viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे