Yes Bank में फंसा 'भगवान' का पैसा तो भड़का यह बॉलीवुड एक्टर, कहा- हे प्रभु! आपको भी लाइन में खड़ा कर दिया

By अमित कुमार | Updated: March 8, 2020 10:33 IST2020-03-08T10:33:06+5:302020-03-08T10:33:06+5:30

रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर कई तरह के अंकुश लगाए हैं। यस बैंक के जमाकर्ताओं के लिए अगले एक माह तक निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की गई है।

bollywood actor prakash raj twitter reaction after Lord Jagannath 545 crore stuck in Yes Bank | Yes Bank में फंसा 'भगवान' का पैसा तो भड़का यह बॉलीवुड एक्टर, कहा- हे प्रभु! आपको भी लाइन में खड़ा कर दिया

भगवान जगन्नाथ मंदिर। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइस मामले पर अब बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने सरकार पर निशाना साधते हुए अपनी बात रखी है।यस बैंक के संकट में पड़ने से सदियों पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु भी चिंतित हैं।

इन दिनों देशभर में यस बैंक की शाखाओं के बाहर खाताधारकों की लंबी लाइन नजर आ रही है। यस बैंक के संकट में पड़ने से सदियों पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु भी चिंतित हैं। यस बैंक में भगवान जगन्नाथ मंदिर के 545 करोड़ रुपये जमा हैं। रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर कई तरह के अंकुश लगाए हैं। यस बैंक के जमाकर्ताओं के लिए अगले एक माह तक निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की गई है। 

इस मामले पर अब बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने सरकार पर निशाना साधते हुए अपनी बात रखी है। प्रकाश राज ने ट्विटर कर लिखा, 'हे भगवान!, आपको भी लाइन में खड़ा कर दिया। जगन्नाथ पुरी के 545 करोड़ रुपये यस बैंक में फंसे होने को लेकर भक्त को चिंता होनी चाहिए।" वहीं पुरी के इस मंदिर के दैतापति (सेवक) विनायक दासमहापात्रा ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा येस बैंक पर रोक से सेवक और भक्त आशंकित हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन लोगों के खिलाफ जांच की मांग करते हैं जिन्होंने थोड़े ज्यादा ब्याज के लालच में निजी क्षेत्र के बैंक में इतनी बड़ी राशि जमा कराई है।’’ जगन्नाथ सेना के संयोजक प्रियदर्शी पटनायक ने कहा, ‘‘भगवान के धन को निजी क्षेत्र के बैंक में जमा कराना न केवल गैर- कानूनी है बल्कि यह अनैतिक भी है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) और मंदिर की प्रबंधन समिति इसके लिए जिम्मेदार है।’’ 

HEY BHAGWAN..... Aap ko bhi line pe khadadiya....BHAKTS MUST BE CRAZY #JustAsking Concern Over Puri Jagannath Temple's Rs 545 Crore Deposited In Yes Bankhttps://t.co/0oOvL10sxD

— Prakash Raj (@prakashraaj) March 7, 2020

उन्होंने बताया कि निजी बैंक में पैसा जमा कराने के मामले में पुरी के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इन आशंकाओं को खारिज करते हुए विधि मंत्री प्रताप जेना ने कहा कि यह पैसा बैंक में मियादी जमा (एफडी) के रूप में रखा गया है बचत खातों में नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही एफडी की परिपक्वता अवधि इस महीने समाप्त होने के बाद इस कोष को येस बैंक से किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में स्थानांतरित करने का फैसला किया है।

Web Title: bollywood actor prakash raj twitter reaction after Lord Jagannath 545 crore stuck in Yes Bank

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे