इरफान खान ने बीमारी को लेकर फिर शेयर किया ये पोस्ट, लंदन में करा रहे हैं इलाज

By पल्लवी कुमारी | Published: March 20, 2018 02:32 PM2018-03-20T14:32:48+5:302018-03-20T16:40:07+5:30

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान इन दिनों न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं।

Bollywood actor irrfan khan diagnosed neuroendocrine Tumor post shared emotional poem from London | इरफान खान ने बीमारी को लेकर फिर शेयर किया ये पोस्ट, लंदन में करा रहे हैं इलाज

इरफान खान ने बीमारी को लेकर फिर शेयर किया ये पोस्ट, लंदन में करा रहे हैं इलाज

मुंबई, 20 मार्च; बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान इन दिनों न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं। जिसकी सूचना उन्होंने खुद हाल ही में ट्विटर पर दी थी। सूत्रों के मुताबिक इस वक्त वह इलाज के लिए देश से बाहर लंदन में हैं। जहां  उनका एक जानें-माने अस्पताल में इलाज चल रहा है। इरफान खान ने 19 मार्च की देर रात अपनी बीमारी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया। 

इरफान खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट एक भावुक कविता के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। जो बेहद भावुक है। इरफान ने एक दीवार पर बनी अपनी परछाई की तस्वीर को शेयर करते हुए, कैप्शन लिखा, भगवान हम सबसे बात करते हैं,  क्योंकि उन्होंने ही हमें बनाया है। वह हमेशा हमारे साथ भी चलता है, रात में भी। वह शब्द जो धीमे से गूंजते हैं… जो हमें सुनाई देते हैं। कुछ भी हो जाए आपको… होने दो, खूबसूरत या खतरनाक कुछ भी हो, हमारे साथ इस वक्त जो हो रहा है, वो हमेशा वैसा ही नहीं रहेगा। ' 

गौरतलब है कि इरफान खान ने ट्वीट कर कुछ दिनों पहले लिखा था, हर वक्त जरूरी नहीं है कि जिंदगी से हमको वही मिले जो हम चाहते हैं, या उम्मीद करते हैं। असंभावित चीजों से हम आगे बढ़ते हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही गुजरे हैं। मुझे अब पता चला कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। जो मेरे लिए स्वीकार कर पाना काफी मुश्किल था।'

इरफान खान की बीमारी को लेकर पहले सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ी थी कि उन्हें ब्रेन कैंसर है। जिसको इरफान खान ने खारिज करते हुए लिखा था कि न्यूरो का मतलब हमेशा ब्रेन नहीं होता है। आप चाहे तो गूगल भी कर सकते हैं।

इरफान की इस बीमारी को लेकर गंगाराम अस्पताल के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी के चेयरमैन डॉ. सौमित्र रावत ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि इस बीमारी के नाम में न्यूरो शब्द होने के बाद भी इसका मस्तिष्क से कोई लेना-देना नहीं होता है। न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर ज्यादातर अग्नाशय, फेफड़े , छोटी आंत, बड़ी आंत व पेट के अन्य हिस्सों में होता है। यह दुर्लभ बीमारियों की श्रेणियों में आता है लेकिन इसका इलाज संभव है।  

Web Title: Bollywood actor irrfan khan diagnosed neuroendocrine Tumor post shared emotional poem from London

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे