अपने स्टाफ को लेकर बॉलीवुड एक्टर ने कही दिल जीतने वाली बात, कहा- भले ही लोन लेना पड़ जाए, सबको सैलरी दूंगा
By अमित कुमार | Updated: April 15, 2020 16:51 IST2020-04-15T16:51:57+5:302020-04-15T16:51:57+5:30
दीपक डोबरियाल अपनी एक्टिंग से अक्सर फैंस का दिल जीतते रहे हैं। इस बार उन्होंने अपनी बातों से भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई। यह महामारी देश में तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है। जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब 3 मई तक लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला किया है। ऐसे में गरीब और दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किलें और बढ़ गई है। बॉलीवुड सेलेब्स लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर दीपक डोबरियाल ने अब अपने स्टाफ को लेकर बड़ी बात कही है।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं सोचता हूं कि हम जैसे लोगों को जब लॉकडाउन से इतनी परेशानियां हो सकती है तो गरीब लोग किस स्थिति में होंगे? 6 से 7 लोग अलग-अलग तरह के काम मेरे लिए करते हैं और मैंने उनसे वादा किया है कि मैं सबको सैलरी दूंगा। इसके लिए भले ही मुझे लोन क्यों न लेना पड़ जाए। मैं उनकी हर तरीके से मदद करूंगा।'
दीपक साल में एक से दो फिल्में ही करते हैं। दीपक की इस दरियादिली को देखकर फैंस लगातार उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। वह इन दिनों अपनी फैमिली से दूर उत्तराखंड के अल्मोड़ा में फंसे हुए हैं। दीपक वहां शूटिंग करने गए थे और लॉकडाउन के बाद से वहीं फंसे हुए हैं।