अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की बॉलीवुड एक्टर ने की निंदा, कहा-अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच हैं....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 23, 2020 11:07 IST2020-04-23T10:13:54+5:302020-04-23T11:07:09+5:30

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुपम हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते नजर आते हैं।

Bollywood actor Anupam Kher condemned the attack on Arnab Goswami | अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की बॉलीवुड एक्टर ने की निंदा, कहा-अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच हैं....

अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की बॉलीवुड एक्टर ने की निंदा, कहा-अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच हैं....

Highlightsकांग्रेस नेताओं की शिकायतों पर एक टीवी समाचार चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए। बीती रात अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी सामिया गोस्वामी पर मुंबई में अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया है।

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शिकायतों पर एक टीवी समाचार चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए। इसके बाद बीती रात अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी सामिया गोस्वामी पर मुंबई में अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया है। अर्नब पर हुए इस हमले पर अनुपम खेर पत्रकार के पक्ष में उतर कर इस हमले की निंदा की है।

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुपम हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते नजर आते हैं। अपनी नायाब एक्टिंग के लिए फेमस अनुपम ने अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की ट्वीट करके निंदा की है।

अनुपन ने ट्वीट करके लिखा है कि मैं #AnnabGoswami और उनकी पत्नी #Samya पर हमले की पूरी तरह से निंदा करता हूं। यह पूरी तरह से कायरता है। देश बदल चुका है दोस्तों। ये सब चलने वाला नहीं। अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच है। आपका कोई बाल बाँका नहीं कर सकता। जय हो!!

अनुपम के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग अनुपम के और अर्नब के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं। लोग तरह तरह से इस पर अपने द्वारा प्रतिक्रियाएं पेश कर रहे हैं।

अर्नब ने इस हमले के पीछे कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। गोस्वामी ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि उनके ऊपर यूथ कांग्रेस के लोगों ने हमला किया है। साथ ही साथ गोस्वामी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कायर बताया है। उन्होंने सोनिया गांधी पर और भी कई आरोप लगाए हैं। 
 

English summary :
Anupam tweeted about attack on Arnab Goswami and his wife Samya. It is completely funky. The country has changed friends. This is not going to happen. Arnab! Crores of people of the country are your armor. No one can dye your hair.


Web Title: Bollywood actor Anupam Kher condemned the attack on Arnab Goswami

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे