लॉकडाउन के दौरान अमिताभ बच्चन को मिली ऐसी सीख जिसे वो पूरा जीवन नहीं सीख पाए, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

By अमित कुमार | Updated: May 31, 2020 14:50 IST2020-05-31T14:50:30+5:302020-05-31T14:50:30+5:30

बॉलीवुड के महान कालाकार अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहते हैं।

bollywood actor amitabh bachchan share picture lockdown learning on instagram | लॉकडाउन के दौरान अमिताभ बच्चन को मिली ऐसी सीख जिसे वो पूरा जीवन नहीं सीख पाए, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsअपने मैसेज को अमिताभ बच्चन ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शेयर किया। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बताया कि इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने क्या-क्या सीखा।

अमिताभ बच्चन लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर फैंस से कोरोना वायरस से बचने की अपील करते रहते हैं। इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों से लोग परेशान हैं। ऐसे में लोगों के साथ बिग बी अक्सर अपने अनुभव शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बताया कि इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने क्या-क्या सीखा। 

अपने मैसेज को अमिताभ बच्चन ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शेयर किया। पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, 'इस Lockdown के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना, उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका! इस सच्चाई को व्यक्त करना, इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है!'

इससे पहले बिग बी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में अमिताभ बच्चन ने लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। वह बता रहे हैं कि भले ही कोरोना के कारण अब हमारी जिंदगी बदल गई हो, लेकिन हमें बेवजह किसी पर संदेह नहीं करना चाहिए। 

अमिताभ बच्चन वीडियो में कहा, 'कोरोना हम पर दो तरीके से हमले करता है। पहला शारीरिक और दूसरा मानसिक। मानसिक हमला हम में संदेह पैदा करता है। मन में कई एक शक पैदा करता है। यहां तक कि हम उस इंसान से भी डरने लगते हैं जो अस्पताल से ठीक हो कर घर आया है। वो इंसान जिसे डॉक्टर ने ताली बजाकर के घर भेजा है।

Web Title: bollywood actor amitabh bachchan share picture lockdown learning on instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे