वेब सीरीज में कदम रखेंगे बॉबी देओल, प्रकाश झा करेंगे निर्माण

By भाषा | Updated: November 27, 2019 15:30 IST2019-11-27T15:30:29+5:302019-11-27T15:30:29+5:30

नयी वेब-श्रृंखला के साथ मुझे अपने पसंदीदा निर्देशकों में से एक प्रकाश झा के साथ काम करने का मौका मिलेगा।’

Bobby and Chandan Sanyal to appear in Prakash Jha's directed web series | वेब सीरीज में कदम रखेंगे बॉबी देओल, प्रकाश झा करेंगे निर्माण

वेब सीरीज में कदम रखेंगे बॉबी देओल, प्रकाश झा करेंगे निर्माण

Highlightsअभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने बुधवार को घोषणा की कि वह प्रकाश झा द्वारा निर्देशित अगली वेब-श्रृंखला में दिखाई देंगे। अभिनेता ने बताया है कि इस शो में बॉबी देओल भी होंगे।

अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने बुधवार को घोषणा की कि वह प्रकाश झा द्वारा निर्देशित अगली वेब-श्रृंखला में दिखाई देंगे।    एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अभिनेता ने बताया है कि इस शो में बॉबी देओल भी होंगे। उन्होंने कहा, “वेब अभिनेताओं और निर्देशकों के लिए नए विषय और तरीकों को जानने का बेहतरीन मंच है।

इस नयी वेब-श्रृंखला के साथ मुझे अपने पसंदीदा निर्देशकों में से एक प्रकाश झा के साथ काम करने का मौका मिलेगा।’’ चंदन ने एक बयान में कहा, “शो की कहानी अनूठी और दिलचस्प है। प्रकाश सर और बॉबी देओल के साथ काम करना अद्भुत होगा। मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि आपको हम सभी का एक अलग पक्ष देखने को मिलेगा।”

चंदन के हाल ही में फिल्म “जबरिया जोड़ी” और वेब-सीरीज़ “भ्रम” और “हवा बदले हस्सू” में अभिनय किया है। उनकी हालिया बांग्ला फिल्म, “उड़ोजहाज” उर्फ “द फ्लाइट’’ को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया गया था जिसकी दर्शकों ने सराहना की थी। भाषा शुभांशि धीरज धीरज

Web Title: Bobby and Chandan Sanyal to appear in Prakash Jha's directed web series

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे