...तो इस वजह से सलमान खान को नहीं मिल पाई आज बेल
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 6, 2018 14:56 IST2018-04-06T14:56:06+5:302018-04-06T14:56:06+5:30
काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान की जमानत याचिका पर जोधपुर सेशन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

...तो इस वजह से सलमान खान को नहीं मिल पाई आज बेल
जोधपुर, 6 अप्रैल: काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान की जमानत याचिका पर जोधपुर सेशन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। आज की रात भी सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल में ही बिताना पड़ेगा। जोधपुर सेशन कोर्ट जमानत पर कल 7 अप्रैल को फैसला सुनाएगी। संभवत सलमान को अब जमानत कल ही होगी। 7 अप्रैल को सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच फैसला आ सकता है। कोर्ट में सुनवाई के वक्त सलमान की बहन अलवीरा और बॉडीगार्ड शैरा भी मौजूद रहे। सलमान के वकील तमाम दलीलों को देने के बाद भी सलमान का बेल लेने में नाकाम रहे।
इस वजह से सलमान को नहीं मिली बेल
बिश्नोई समाज के वकील महिपाल बिश्नोई ने कोर्ट में दलील रखी कि चूंकि सलमान को तीन साल से ज्यादा की सजा हुई है तो इसलिए कोर्ट को बेल देने के पहले सीजेएम कोर्ट के रिकॉर्ड देखना चाहिए। जज ने बिश्नोई समाज के वकील की इस दलील को स्वीकार कर लिया। महिपाल बिश्नोई के मुताबिक यह मामला 1998 से चल रहा है, ऐसे में बिना सीजेएम कोर्ट का रिकॉर्ड देखे बिना बेल नहीं दी जा सकती। यह मामला काफी गंभीर है। इसलिए हर पहलू पर गौर करना चाहिए।
ये थी सलमान के वकील महेश बोरा की दलील
सलमान के वकील महेश बोरा ने कहा कि सलमान को भी संदेह का लाभ मिलना चाहिए। जैसे बाकी आरोपियों को मिला है। इसके अलावा उनके वकील का कहना था कि इस फैसले को आने में 20 साल का समय लगा, ऐसे में उनके ये 20 साल भी सजा से कम नहीं थे। सलमान के वकीलों ने कोर्ट में पेश हुए गवाहों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा वह प्रत्यक्षदर्शी भरोसे के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि सलमान के कमरे से हथियार नहीं मिले हैं, साथ ही उनकी जिप्सी को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें- सलमान खान को हुई जेल पर इस अभिनेत्री ने कुछ इस अंदाज में जताई खुशी
सलमान के वकील को मिली जान से मारने की धमकी
कोर्ट जाने वक्त सलमान खान के वकील महेश बोरा ने एएनआई को बताया कि उन्हें कल से धमकी भरे मैसेज और फोन आ रहे हैं उन्हें धमकी दी जा रही थी कि अगल बेल के लिए अप्लाई किया तो जान से मारे जाओगे। उन्होंने इस मामले में जोधपुर के कमीश्नर से मुलाकात कर सुरक्षाबल की मांग की है।
जेल में खाना खान से सलमान ने किया इंकार
बीती रात सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया था। वह जेल में कैदी नंबर-106 थे और उन्हें बैरक नंबर 2 में रखा गया है। इस मामले में जेल प्रशासन ने बताया कि, उनकी सुरक्षा का पूरा खयाल रखा गया था। उन्होंने अलग से कोई मांग नहीं की थी। वहीं पीटीआई की खबर के मुताबिक सलमान खान को जेल खाने में दाल रोटी दी गई थी। जिसको उन्होंने खाने से इंकार कर दिया था।
पांच साल की हुई सलमान को सजा
जोधपुर की स्थानीय अदालत ने काले हिरण के शिकार के लिए अभिनेता सलमान खान को पाँच साल कारावास की सजा सुनायी है। सलमान खान को अधिकतम छह साल की सजा हो सकती है। काले हिरण की हत्या मामले में अन्य आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को अदालत ने सबूतो के अभाव में बरी किया है।