सलमान खान के वकील महेश बोरा कितनी फीस ले रहे हैं?
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 7, 2018 15:28 IST2018-04-07T14:02:23+5:302018-04-07T15:28:27+5:30
सलमान खान के काला हिरण केस के वकील महेश बोरा उस टक्कर के नहीं हैं, जिस टक्कर के हिट एंड रन मामले के हरीश साल्वे थे।

Black Buck Case Salman Khan
नई दिल्ली, 7 अप्रैलः सलमान खान इस वक्त राजस्थान के जोधपुर जेल में हैं। काला हिरण शिकार मामले में उन्हें 5 साल जेल की सजा सुना दी गई है। शनिवार दोपहर उनकी जमानत पर फैसला सुनाया जाएगा। इस केस में इस बार सलमान की पैरवी वकील महेश बोरा के नेतृत्व वाली टीम ने की है। महेश, सलमान खान के पुराने वाकील हरीश साल्वे की टक्कर के नहीं हैं।
इससे पहले साल मई 2015 में हिट एंड रन मामले में सलमान को 5 साल की सजा सुनाई जाने के बाद वकील हरीश साल्वे ने तीन दिन के भीतर उन्हें अग्रिम जमानत दिला दी थी। तब सलमान के वकील हरीश साल्वे को दी गई फीस बहुत चर्चा में रही।
सलमान के वकील हरीश साल्वे की फीस
हरीश साल्वे सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हैं। इससे पहले वे भारत के सॉलिसिटर रह चुके हैं। वे किसी भी केस पर हाथ डालने से पहले बेहद गहराई से अध्ययन करते हैं। और ऐसा भी लगता है कि वे केस लेने से पहले अपने क्लाइंट की जेब भी टटोल लेते हैं।
हरीश के शौक ऐसे हैं कि दुनिया में ऐप्पल का जो भी प्रोडक्ट लॉन्च होता है, उसे वह 48 घंटे के भीतर पा लेते हैं चाहे किसी भी कीमत पर। उनकी दिल्ली में कुलीन पालम मार्ग की 800 गज की कोठी हैं, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये होगी। वे बेंटले कार ही चलाना पसंद करते हैं। मुकेश अंबानी, रतन टाटा आदि के मामले जब अटक जाते हैं, जब पेंचीदे हो जाते हैं तो इन कॉरपोरेट घरानों को हरीश साल्वे याद आते हैं।
हिट एंड मामले को सलमान बेहद गंभीरता से ले रहे थे। मामले में उनकी सजा तय मानी जा रही थी। वहां पर सलमान ने हरीश साल्वे को चुना और बाल-बाल बच गए। हरीश किसी मामले में एक दिन की पेशी के लिए कम से कम 4.5 लाख रुपये लेते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान हिट एंड रन मामले में उन्होंने कुल 80 करोड़ रुपये लिए थे।
इस वक्त अगर हरीश साल्वे की टक्कर के वकीलों और उनकी फीस की बात करें तो राम जेठमलानी (केस लेने के 40 लाख और एक पेशी के 10 से 20 लाख), के.टी.एस. तुलसी (हर पेशी के लिए पांच लाख), आर्यमा सुंदरम (हर पेशी के लिए वह लगभग 5 लाख), पी.पी. राव (हर पेशी के लिए कम से कम 5 लाख), मुकुल रोहतगी (हर पेशी के लिए कम से कम 5 लाख), सुशील कुमार (हर पेशी के लिए कम से कम 5.5 लाख), गोपाल सुब्रमण्यम (हर पेशी के लिए कम से कम 5 लाख) फली नरीमन
(फीस-8-15 लाख रुपए प्रति पेशी) आदि हैं।
लेकिन सलमान ने काला हिरण मामले को या तो हल्के में लिया या फिर मामले को किसी बड़े वकील नहीं लिया। ऐसे में सलमान के वकील खुद को मिली जान से मारने की धमकियों के बारे में मीडिया में बात कर रहे हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, -कल मुझे कई धमकी भरे इंटरनेट कॉल और एसएमएस आए हैं और मुझे कहा गया है कि मैं सलमान की जमानत अर्जी के लिए अदालत के समक्ष न पहुंचूं।
Yesterday I got threatening SMSes and internet calls warning me not to appear for Salman Khan in bail hearing today: Mahesh Bora,Salman's Counsel #BlackBuckCase#JodhpurCourtpic.twitter.com/1oceG8uXQY
— ANI (@ANI) April 6, 2018
महेश बोरा जोधपुर कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं। उन्होंने आसाराम मामले में भी वकालत की है। वह मामले के अनुसार अपनी फीस लेते हैं। उनकी पैरवी के बाद सलमान खान को बीते बृहस्पतिवार को जोधपुर कोर्ट ने 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा और 10,000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी। इसके बाद से वे जेल में हैं।