Birthday Special: चंकी पांडे, बॉलीवुड का वो हीरो जो बांग्लादेशी फिल्मों का अमिताभ बच्चन माना जाता है

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 26, 2018 16:40 IST2018-09-26T16:37:46+5:302018-09-26T16:40:38+5:30

आज चंकी पांडे अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

Birthday Special: Unknown Facts about Bollywood actor Chunky Pandey | Birthday Special: चंकी पांडे, बॉलीवुड का वो हीरो जो बांग्लादेशी फिल्मों का अमिताभ बच्चन माना जाता है

चंकी पांडे

मुंबई, 26 सितंबर: बॉलीवुड में बहुत सारे ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने पर्दे पर बड़े-बड़े हीरो के सामने बतौर साइड हीरो अपनी एक अलग पहचान बनाई है। चंकी पांडे एक ऐसा ही नाम है। 80 के दशक में अपनी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले चंकी पांडे अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। 26 सितंबर को उनका जन्मदिन होता। इस मौके पर आइए आपको उनकी लाइफ से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बात बताते हैं।

 26 सितंबर 1962 को जन्मे चंकी पांडे का असली नाम सुयश शरद पांडे है। उनके करीबी उन्हें चंद्रकांत पांडे के नाम से भी जाना जाता हैं। 

- फिल्मों में आने से पहले चंकी एक एक्टिंग स्कूल में बतौर इंस्ट्रक्टर नौकरी करते थे।

- चंकी पाण्डेय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1987 में फिल्म 'दरार' से की थी। लेकिन उन्हें पहचान फिल्म 'तेजाब' के मुन्ना के किरदार से मिली।

- फिल्म 'तेजाब' में निभाए गए किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेठ सहायक कलाकार का नॉमिनेशन भी मिला था।

- साल 1998 में चंकी ने भावना पांडे से शादी की। उनदोनों की दो बेटियां हैं। चंकी की बड़ी बेटी अनन्या पांडे करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर-2' से जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।

- बॉलीवुड में अभिनय के अलावा वाले चंकी एक रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं। साथ ही वो मुंबई में पत्नी के साथ मिलकर बॉलीवुड इलेक्ट्रिक नाम की एक इवेंट कंपनी भी चलाते हैं। 

- बॉलीवुड में भले चंकी की किस्मत बहुत नहीं चली हो लेकिन वो बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। वहां पर उनका कद उतना ही है जितना बॉलीवुड के लिए अमिताभ बच्चन की।

- साल 1995 में चंकी ने बांग्लादेशी फिल्मों का रुख किया और कई सुपरहिट फिल्में दी है। 'स्वामी केनो असामी', 'बेश कोरेची प्रेम कोरेची' और 'मेयेरा अ मानुष' उनकी हिट फिल्मों के नाम हैं। 

- साजिद नाडियावाला निर्देशित फिल्म 'हाउसफुल' में उनके निभाये गए किरदार आखिरी पास्ता को दर्शकों काफी पसंद करते हैं।  

Web Title: Birthday Special: Unknown Facts about Bollywood actor Chunky Pandey

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे