Birthday Special: हेट स्टोरी 3 में शरमन जोशी के बोल्ड सीन को देखकर बेटी ने किया था ये सवाल, शर्म से हो गए थे पानी-पानी एक्टर

By मेघना वर्मा | Published: April 28, 2019 07:23 AM2019-04-28T07:23:26+5:302019-04-28T07:23:26+5:30

बॉलीवुड में शरमन ने साल 1999 में फिल्म 'गॉडमदर' से डेब्यू किया, लेकिन साल 2001 में आई फिल्म 'स्टाइल' से पहचान मिली। शरमन जोशी ने फिल्म '3 इडियट्स', 'रंग दे बसंती', 'गोलमाल', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'फरारी की सवारी' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

Birthday Special: Sharman Joshi know the filmy journey and his digital debut | Birthday Special: हेट स्टोरी 3 में शरमन जोशी के बोल्ड सीन को देखकर बेटी ने किया था ये सवाल, शर्म से हो गए थे पानी-पानी एक्टर

Birthday Special: हेट स्टोरी 3 में शरमन जोशी के बोल्ड सीन को देखकर बेटी ने किया था ये सवाल, शर्म से हो गए थे पानी-पानी एक्टर

फिल्म थ्री इडियट से राजू रोस्तोगी और गोलमान से लक्ष्मण के किरदार से फेमस हुए शरमन जोशी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड में बेहतरीन साइड रोल देने वाले शरमन एक्टर प्रेम चोपड़ा के दामाद भी हैं। शरमन का फिल्मी सफर वैसे तो काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। मगर शरमन ने जितने भी किरदार किए उन सभी के लिए उनकी बहुत सराहना कही गई। 

शरमन ने साल 2000 में प्रेरणा से शादी कर ली। उनकी एक बेटी भी है। बेटी से जुड़ा किस्सा उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में शेयर किया था। शरमन ने बताया था कि शरमन जोशी की 'हेट स्टोरी 3' में उनके जबर्दस्त बोल्ड सीन्स को देखकर एक बार उनकी बेटी ने सवाल किया तो वह पानी-पानी हो गए।

इस फिल्म में जरीन खान ने शरमन के साथ काफी बोल्ड सीन थे। साल 2015 में फिल्म 'हेट स्टोरी 3' आयी थी। शरमन जब घर लौटे तो उनकी बेटी ने उनसे पूछा, 'पापा आप इतने गंदे सीन फिल्म में क्यों कर रहे हैं।' बेटी के इस सवाल का शरमन के पास कोई जवाब नहीं था।

शरमन ने मुश्किल से अपनी बेटी को ये समझाया कि वो एक कलाकार हैं और उन्हे जो काम करने को निर्देशक कहता है वो उन्हें करना पड़ता है। एक साल तक डेट करने के बाद 15 जून 2000 में शरमन जोशी ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा की बेटी से शादी कर ली थी।

कभी नहीं किया प्रपोज

शरमन की प्रेरणा के साथ लव स्टोरी भी काफी इंटरस्टिंग है। शरमन बताते हैं कि उन्होंने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था। बस उन दोनों को ही पता था कि वो मेड ऑर इच अदर हैं। एक साल तक डेट करने के बाद 15 जून 2000 में दोनों ने शादी कर ली। शरमन और प्रेरणा के तीन बच्चे ख्याना और दो जुड़वा बेटे वारयान और विहान हैं।

गॉडमदर' थी पहली फिल्म

बॉलीवुड में शरमन ने साल 1999 में फिल्म 'गॉडमदर' से डेब्यू किया, लेकिन साल 2001 में आई फिल्म 'स्टाइल' से पहचान मिली। शरमन जोशी ने फिल्म '3 इडियट्स', 'रंग दे बसंती', 'गोलमाल', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'फरारी की सवारी' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। बता दें कि 'फरारी की सवारी' फिल्म में शरमन जोशी के पिता के रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था।

'बारिश' से किया डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू

शरमन ने फिलहाल बारिश वेब सीरीज से डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू किया है। आशा नेगी के साथ एलटी बाला जी पर उनकी इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। सीरीज में उनकी और आशा की केमेस्ट्री को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

Web Title: Birthday Special: Sharman Joshi know the filmy journey and his digital debut

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे