Birthday Special: सलमान ने कभी पर्दे पर नहीं निभाया निगेटिव रोल, बचपन में इस चीज से लगता था डर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 27, 2019 07:38 IST2019-12-27T07:38:56+5:302019-12-27T07:38:56+5:30

सलमान खान के बहुत से शौक अजीबो गरीब हैं। उन्हें कुछ ऐसी चीजें पसंद हैं जिनके बारे में सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

Birthday Special: salman khan birthday special unknown facts | Birthday Special: सलमान ने कभी पर्दे पर नहीं निभाया निगेटिव रोल, बचपन में इस चीज से लगता था डर

Birthday Special: सलमान ने कभी पर्दे पर नहीं निभाया निगेटिव रोल, बचपन में इस चीज से लगता था डर

Highlights आज अभिनेता सलमान खान का आज जन्मदिन है। सलमान को एक लंबा समय बॉलीवुड में बीत गया

आज अभिनेता सलमान खान का आज जन्मदिन है। सलमान को एक लंबा समय बॉलीवुड में बीत गया लेकिन एक बार जब सलमान का सितारा चमका तो फिर उसने कभी चमकना बंद नहीं किया। सलमान खान के बहुत से शौक अजीबो गरीब हैं। उन्हें कुछ ऐसी चीजें पसंद हैं जिनके बारे में सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। आइए जानते हैं उनके जन्मदिन पर उसकी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से-

 1-सलमान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने हर तरह के रोल किए हैं लेकिन उन्होंने अब तक के करियर में एक भी रोल निगेटिव प्ले नहीं किया है।

2-सलमान को बचपन में तैराकी से डर लगता था। ऐसे में उन्हें एक बार रस्सी से बांधकर पड़ोस के कुएं में फेंक दिया जाता था ताकि वह खुद से तैराकी बिना डरे सीख सकें। 

3-सलमान खान ने 15 साल की उम्र में पहली बार कैमरा फेस किया था। सलमान ने पहली बार खुद को कैम्पाकोला के ऐड में खुद को परदे पर देखा था। सलमान को ये ऐड फिल्म उस समय के नामी ऐड मेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ और उनकी मंगेतर आरती गुप्ता की वजह से मिला था। 

4- सलमान को मैने प्यार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलना था और एनाउंसमेंट हुआ कि अवॉर्ड गोज टू सलमान जिसके बाद वह उसे लेने जाने के लिए खड़े भी हो गए थे, लेकिन तभी वहां से आवाज आई कि अवॉर्ड गोज टू जैकी श्रॉफ। खुद सलमान ने कहा है कि वो मेरी लाइफ का सबसे एंबेरसिंग मोमेंट था।

5-बचपन में सलमान को दोपहर में इंदौर की सड़कों पर साइकिल और स्कूटर चलाना काफी अच्छा लगता था। इंदौर में ही सलमान ने घोड़ागाड़ी की लगाम पकड़ना सीखा था।

6-सलमान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 1988 में बीवी हो तो ऐसी फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की थी, इस फिल्म में उनकी आवाज की जगह किसी दूसरे आर्टिस्ट की आवाज ली गई थी।

7-सलमान पेंटिंग करने के बेहद शौकीन हैं और महज चंद मिनटों में खूबसूरत पेंटिंग बना देते हैं। सलमान ने अपनी फिल्म जय हो का पोस्टर खुद ही पेंट किया था। सलमान खान ने स्विमिंग और पेटिंग के अलावा स्क्रिप्टिंग में भी अपने हाथ आजमाए हैं, फिल्म 'वीर' की स्क्रिप्ट 'दंबग खान' ने खुद लिखी है।

8-सलमान को BMW गाड़ी काफी पसंद है, ये तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन आपको सुनकर हैरानी होगी कि सलमान को साबुन यानि soaps का काफी शौक है और उनके बाथरुम में कई तरह के खुशबूनुमा साबुन आपको मिल जाएंगे।

9-सबसे खास बात ये हैं कि सलमान खान कभी भी अपनी फिल्मों का रिव्यू नहीं पढ़ते हैं।

10-आपको ये जानकर बड़ी हैरानी होगी कि सलमान कभी भी सेट पर अपने घर से नहा कर नहीं पहुचतें हैं बल्कि वो अपनी वैनिटी वैन में ही नहाना पंसद करते हैं।

Web Title: Birthday Special: salman khan birthday special unknown facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे