बर्थडे स्पेशल: शादीशुदा होने के बावजूद आमिर खान की कैसे शुरू हुई थी किरण राव से लव स्टोरी, जानिए
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 14, 2019 08:31 IST2019-03-14T07:38:07+5:302019-03-14T08:31:01+5:30
Aamir Khan Birthday Special (Happy Birthday Aamir Khan): एक्टर आमिर खान का आज जन्मदिन है, आज हम आपको उनकी पत्नी किरण के साथ की लव स्टोरी से रुबरु करवाते हैं।

Aamir Khan Birthday Special (Happy Birthday Aamir Khan, आमिर खान बर्थडे, हैप्पी बर्थडे आमिर खान): Aamir Khan & Kiran Rao Love Story, आमिर खान किरण राव लव स्टोरी
बॉलीवुड में एक से एक नायाब फिल्में देने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान का आज जन्मदिन है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 में मुंबई में हुआ था। ऐसे तो हर कोई उनकी फिल्मों का दीवाना है, लेकिन आमिर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के लिए फैंस के बीच जाने जाते हैं। आइए आज उनकी किरण राव के साथ लव स्टोरी को जानते हैं-
यहां हुई पहली मुलाकात
आमिर की अपने 'दूसरे प्यार' से मुलाकात पहली बार लगान फिल्म के सेट पर हुई थी। आमिर जब पहली बार किरण से मिले थे तब उनको भी नहीं पता था कल ये ही उनकी जीवन साथी बनेंगी। किरण उस वक्त इस फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। किरण को जब भी टाइम मिलता आमिर से बात करतीं। दोनों को अक्सर सेट पर साथ देखा जाने लगा था। बस यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई।
पहली पत्नी से हुए आमिर अलग
किरण ने मांगा था गिफ्ट
फिल्म लगान में भुवन के किरदार के लिए आमिर ने जो ईयररिंग पहने हैं, वे उन्होंने किरण से ही लिए थे। बाद में आमिर अपनी पूर्व पत्नी रीना के साथ होटल ताज की एक शॉप पर किरण के लिए ईयररिंग खरीदने गए थे। वे इन ईयररिंगस को लकी बताते हैं।

