बर्थडे स्पेशल: महेश भट्ट के साथ लिव-इन में रहती थीं परवीन बॉबी, पढ़ें इश्क से लेकर निजी जिंदगी के अनसुने किस्से
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 4, 2019 08:12 IST2019-04-04T07:56:53+5:302019-04-04T08:12:34+5:30
परवीन बॉबी अपने कॉलेज के दौरान से ही मॉडलिंग किया करती थी। मॉडलिंग में छपी तस्वीर और एक पार्टी में देखने के बाद डायरेक्टर किशोर साहू ने उन्हें फिल्म चरित्र के लिए साइन किया।

बर्थडे स्पेशल: महेश भट्ट के साथ लिव-इन में रहती थीं परवीन बॉबी, पढ़ें इश्क से लेकर निजी जिंदगी के अनसुने किस्से
70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। परवीन बाबी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं। यहां तक कि उन्होंने ही फिल्मों में ग्लैमरस कपड़े पहनने का चलन शुरू किया था। दुनिया उन्हें 'सेक्स सिंबल' के नाम से भी जानती थी। लंबी-चौड़ी कद काठी और प्यारा चेहरा होने की वजह से फिल्म दुनिया हो या मॉडलिंग लोगों ने उन्होंने हाथों-हाथ लिया। फिल्म और मॉडलिंग की दुनिया में, जहां वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, वहीं असल जिंदगी में प्यार को लेकर खालीपन जारी था। आइए एक नजर परवीन बॉबी की जिंदगी पर
करियर की शुरुआत
परवीन बॉबी अपने कॉलेज के दौरान से ही मॉडलिंग किया करती थी। मॉडलिंग में छपी तस्वीर और एक पार्टी में देखने के बाद डायरेक्टर किशोर साहू ने उन्हें फिल्म चरित्र के लिए साइन किया। साल 1973 में आई इस फिल्म में उनके अपोजिट क्रिकेटर सलीम दुर्दानी थे। ये फिल्म सुपर फ्लॉप रही लेकिन लोगों ने परवीन को बेहद पसंद किया। परवीन बॉबी ने बैक टू बैक कई फिल्में साइन की लेकिन 1974 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मजबूर उनकी पहली हिट फिल्म थी। परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन के साथ कुल आठ फिल्में की थी और सारी की सारी फिल्म सुपरहिट रही हैं। इनदोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
महेश से रिश्ता
लव लाइफ ने बटोरी सुर्खियां
जिंदगी भर अविवाहित रहने वाली परवीन बॉबी ने तीन लोगों से प्यार किया था। परवीन की लाइफ में सबसे पहले जिस शख्स की एंट्री हुई वो डैनी डेनजोगपा थे। कहते हैं फिल्म 'धुएं की लकीरे' के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और कुछ दिनों में वो दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका। टूटे रिश्ते से निकलने के बाद परवीन बॉबी फिर से प्यार में पड़ी और इस बार जिसे प्यार हुआ वो शादीशुदा कबीर बेदी थे। दुनिया की परवाह किए बिना दोनों सालों तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहें। लेकिन पहले रिश्ते की तरह ही इस बार भी परवीन बॉबी को प्यार रास नहीं आया और ये रिश्ता भी टूट गया। फिर उनकी जिंदगी में डायरेक्टर महेश भट्ट की एंट्री हुई। तीन साल तक दोनों एक-दूसरे के साथ रहे। लेकिन पिछले दो रिश्तों की तरह ही ये भी रिश्ता कामयाब ना हो सका। एक समय पर परवीन बॉबी का नाम अमिताभ बच्चन के साथ भी जोड़ा गया था।
बनी पहली भारतीय हीरोइन
टाइम मैगजीन एक अमेरिकी मैगजीन है जो कि न्यूयॉर्क से छपती है। परवीन बॉबी की खूबसरती या बोल्डनेस ही थी जो उन्हें बाकी हीरोइनों से अलग बनाती है। साल 1976 में दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन ने अपने कवर पर परवीन बॉबी का छापा। इस तरह वो भारत की पहली हीरोइन बनीं, जिसे टाइम मैगजीन ने कवर पेज पर जगह दी।
अमिताभ बच्चन पर लगाया आरोप
मिली थीं मृत
बॉलीवुड में अपने 10 साल के शानदार करियर को छोड़कर साल1983 एक दिन परवीन बॉबी कहीं गायब हो गई। छह साल बाद जब लौटी तो इतनी बदल चुकी थी कि लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे थे। कहते हैं इस दौरान उन्होंने अपना धर्म बदल कर ईसाई धर्म को स्वीकार लिया था। 20 जनवरी 2005 को बेहद ही रहस्मयी तरीके से वो अपने मुंबई वाले घर में मृत पाई गई थी।

