वेडिंग एनिवर्सरी पर बिपाशा ने पति संग का रोमांटिक वीडियो किया शेयर, फैंस ने थामीं सांसे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 1, 2018 16:37 IST2018-05-01T16:36:43+5:302018-05-01T16:37:21+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों गोवा में हैं। वह यहां अपनी शादी की दूसरी सालगिरा मनाने गई हुईं हैं। बिपाशा ने 2 साल पहले अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की थी।

bipasha basu celebrates 2nd marriage anniversary with karan singh grover | वेडिंग एनिवर्सरी पर बिपाशा ने पति संग का रोमांटिक वीडियो किया शेयर, फैंस ने थामीं सांसे

वेडिंग एनिवर्सरी पर बिपाशा ने पति संग का रोमांटिक वीडियो किया शेयर, फैंस ने थामीं सांसे

मुंबई, 1 मई: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों गोवा में हैं। वह यहां अपनी शादी की दूसरी सालगिरा मनाने गई हुईं हैं। बिपाशा ने 2 साल पहले अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की थी। ऐसे में बिपाशा-करण ने दोस्तों के साथ अपनी दूसरी एनिवर्सरी मनाई है। 

बेहद रोमांटिक अंदाज में अनुष्का को पति विराट ने किया बर्थडे विश, सोशल मीडिया पर फैंस हुए फिदा

इस दौरान की दोनों ने तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ साझा किए हैं। जो आते ही छा गए हैं। वीडियो में बिपाशा और करण सिर्फ रोमांटिक अंदाज में नजर आए। बिपाशा ने करण के साथ डांस का एक वीडियो शेयर किया है। दोनों बेहद प्यार से इश्क में गिरफ्त इस डांस करते नजर आए हैं। 

दोनों अपने प्यार को बेहद मस्ती वासे अंदाज में मनाते नजर आए। इस दौरान फिटनेस ट्रेनर डिने पांडे और फैशन डिजाइनर रॉकी एस कपल के सेलिब्रेशन का हिस्सा बने।चारों ने मिलकर खूब मस्ती की और सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो जारी किए।

Shocking: छोटे कपड़े पहनकर सूफी गाना गाने पर सोना महापात्रा को कहा गया अश्लील, मिली धमकी

एनिवर्सरी के मौके पर बिपाशा बसु ने लिखा- आज शादी की दूसरी सालगिरह है लेकिन ऐसा लगता है कि कल की ही बात हो। करण ने मुझे बताया कि सच्चा प्यार क्या होता है। जवाब में करण सिंह ग्रोवर लिखते हैं- मुझे लगता था कि जब तुम मुझसे मिली थी वह दिन मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन था। फिर हमारी शादी हुई और वह दिन मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन बन गया, मेरी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया। बिपाशा करण की शादी 30 अप्रैल, 2016 को हुई थी।

Web Title: bipasha basu celebrates 2nd marriage anniversary with karan singh grover

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे