गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के जीवन पर बनेगी फिल्म, बेटे उत्पल पर्रिकर ने दी मंजूरी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 14, 2019 12:54 IST2019-12-14T12:44:48+5:302019-12-14T12:54:45+5:30

गोवा के पूर्व चीफ मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर पर जल्द ही एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है

Biopic to be made on ex-Goa CM Manohar Parrikar | गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के जीवन पर बनेगी फिल्म, बेटे उत्पल पर्रिकर ने दी मंजूरी

गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के जीवन पर बनेगी फिल्म, बेटे उत्पल पर्रिकर ने दी मंजूरी

Highlightsगोवा के पूर्व चीफ मिनिस्टस मनोहर पर्रीकर को भला कौन भूल सकता है। मनोहर पर्रीकर के जीवन पर जल्द बायोपिक फिल्म बनने जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता और गोवा के पूर्व चीफ मिनिस्टस मनोहर पर्रिकर को भला कौन भूल सकता है। मनोहर पर्रिकर के जीवन पर जल्द बायोपिक फिल्म बनने जा रही है।  बताया जा रहा है कि गो गोवा गॉलीवुड प्रोडक्शन  ने मनोहर पर्रीकर के बेटे उत्पल पर्रिकर  के साथ इसे लेकर अग्रीमेंट साइन किया है।

फिल्म को लेकर लीगल राइट्स भी ले लिए गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार फिल्म 13 दिसंबर मनोहर पर्रिकर के जन्मदिन पर रिलीज की जाएगी।

अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि फिल्म 13 दिसंबर को ही रिलीज होगी कि नहीं। कहा जा रहा है कि फिल्म हिंदी और कोंकणी भाषा में रिलीज की जाएगी।  मनोहर पर्रिकर का निधन इस साल 17 मार्च को हुआ था। मनोहर काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे।

 बताया जा रहा है कि गो गोवा गॉलीवुड प्रोडक्शन  ने मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रीकर के साथ इसे लेकर अग्रीमेंट साइन किया है । इसमें उनकी सभी सफलता और विवादों को जगह दी जाएगी।

मुख्य रूप से फिल्म में उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले की जिंदगी को दिखाया जाएगा। जिसके बारे में बेहद कम लोगों को पता है। आपको बता दें कि 2014 में मोदी सरकार के केंद्र में आने के बाद मनोहर पर्रिकर ने 2017 तक रक्षा मंत्री के रूप में कमान संभाली थी।

Web Title: Biopic to be made on ex-Goa CM Manohar Parrikar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे