सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए बिहार पुलिस ने भेजा IPS ऑफिसर, रिया चक्रवर्ति के गतिविधियों पर है नजर

By एस पी सिन्हा | Published: August 2, 2020 03:42 PM2020-08-02T15:42:17+5:302020-08-02T15:42:17+5:30

बिहार पुलिस कई दिनों से मुंबई पुलिस के सहयोग नहीं करने के बाद भी इस केस में कई लोगों से पूछताछ कर रही है.

Bihar Police sends IPS officer to investigate Sushant Singh Rajput case | सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए बिहार पुलिस ने भेजा IPS ऑफिसर, रिया चक्रवर्ति के गतिविधियों पर है नजर

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार पुलिस रिया के कई ठिकानों पर गई, लेकिन वह फरार मिली.सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया, उसके पिता, मां, भाई समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कराया है.रिया ने सुशांत का मोबाइल और लैपटॉप भी अपने पास रखी है.

पटना: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करने के लिए अब बिहार पुलिस ने एक आईपीएस ऑफिसर को मुंबई भेजा है. कारण कि पटना पुलिस को इस मामले में अहम सुराग भी हाथ लगे हैं.

खास बात यह है कि टीम भले ही मुंबई में जांच कर रही है, लेकिन इसकी पल-पल की मॉनीटरिंग पटना स्थित कंट्रोल रूम से हो रही है. इस बीच पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी आगे की जांच का नेतृत्‍व करने के लिए आज मुंबई रवाना हो गए हैं.

पटना पुलिस इस जांच को अंजाम तक पहुंचाने को लेकर गंभीर है. बिहार के डीजीपी गुप्‍तेश्‍श्‍वर पांडेय ने कहा है कि पुलिस जिम्मेदारों के चेहरे से नकाब जरूर उतारेगी.

वहीं, पटना से मुंबई के लिए रवाना होने से पहले पटना मध्य के सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि वह इस मामले की अधिक से अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश करेंगे. अभी अधिक कुछ बता नहीं सकते. पहले से ही मुंबई में एसआईटी की टीम जांच कर रही है. अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

यहां बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में पटना में पिता केके सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी को लेकर जांच के लिए पटना पुलिस की टीम मुंबई गई है.

इसके लिए पटना पुलिस के तेजतर्रार अफसरों का सलेक्शन हुआ, फिर वहां जाकर क्या करना है, किन-किन से पूछताछ करनी है, टीम कैसे काम करेगी, किसे बयान दर्ज करना है और किसे सबूत जुटाना है, इसकी फूलप्रूफ तैयारी की गई.

इसके बाद उन्हें यहां से कई अन्य दिशानिर्देश देकर रवाना किया गया. मीडिया के सामने क्या बोलना यह भी समझा कर भेजा गया है. इसके बाद आइजी और एसएसपी लगातार टीम के संपर्क में हैं.

हर मूवमेंट की जानकारी लेते हैं और कहां चूक हो रही है इससे भी आगाह कर रहे हैं. कुल मिलकर कहें तो पटना पुलिस की टीम मुंबई में भले ही है, लेकिन उनका कंट्रोल रूम पटना में ही है.

सूत्रों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार पुलिस को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं. जिसके बाद बिहार पुलिस रिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि रिया के खिलाफ कई सबूत बिहार पुलिस को मिले हैं. उममें रिया से पूछताछ जरूरी हो गई है.

बिहार पुलिस कई दिनों से मुंबई पुलिस के सहयोग नहीं करने के बाद भी इस केस में कई लोगों से पूछताछ की है. इसके अलावे कई अहम सबूत जुटाई है. बताया जा रहा है कि फरार रिया किसी से मोबाइल पर बात नहीं कर रही है. उसको डर है कि कही बिहार पुलिस उसके लोकेशन पर पहुंच जाएगी और उसको गिरफ्तार कर सकती है.

कई दिनों के बाद कल वीडियो जारी किया और फिर लापता हो गई है. बिहार पुलिस रिया के कई ठिकानों पर गई, लेकिन वह फरार मिली. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया, उसके पिता, मां, भाई समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कराया है. जिसके बाद बिहार पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिया पर सुशांत के खाते से 15 करोड रूपए दूसरे खाता पर ट्रांसफर करने का भी आरोप है. इसके अलावे सुशांत का मोबाइल, लैपटॉप भी अपने पास रखी है.

Web Title: Bihar Police sends IPS officer to investigate Sushant Singh Rajput case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे